[ad_1]

नोएडा. अगर दोबारा से काम के बीच में कोई अड़चन नहीं आई तो इसी साल से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) के लेफ्ट-राइट जाने के लिए एक लम्बा टर्न लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की परेशानी से जूझने वालों को भी निजात मिल जाएगी. आने वाले दो से तीन महीने में एक्सप्रेसवे पर बन रहे तीन में से दो अंडरपास (Underpass) पब्लिक के लिए खोल दिए जाएंगे. नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इसे डेट लाइन घोषित कर दी है. दो दिन पहले ही उन्होंने अंडरपास का निरीक्षण भी किया था. इससे सिर्फ नोएडा ही नहीं दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) को फायदा मिलेगा.
सेक्टर-142 में 60 मीटर लम्बा बन रहा है अंडरपास
जानकारों की मानें तो सेक्टर-142 में एडवंट इमारत के पास अंडरपास का काम सबसे पहले शुरू हुआ था. यहां अंडरपास की लागत करीब 47 करोड़ रुपये आ रही है. यह चार लेन का होगा. इसकी लंबाई करीब 60 मीटर होगी. इसके दोनों ओर अप्रोच रोड भी होगी, जो करीब 300 मीटर की होगी. यह सेक्टर-142 को सेक्टर-168 से जोड़ने का काम करेगा. इसका फायदा पास में ही बने मेट्रो लाइन मेट्रो स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को भी मिलेगा. नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ने 31 मई तक इसके पूरा हो जाने की बात कही है.
कोंडली बांगर के पास 45 करोड़ से बन रहा है अंडरपास
दूसरा अंडरपास कोंडली बांगर के पास बन रहा है. इस अंडरपास की लागत करीब 45 करोड़ होगी. अंडरपास चार लेन का होगा. इससे सेक्टर-148 के लोगों को फायदा मिलेगा. साथ ही आसपास के गांव और मेट्रो स्टेशन पर आने-जाने वाले भी इसका फायदा उठा सकेंगे.
अभी तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए या तो 4 से 5 किमी लम्बा चक्कर लगाना होता था या फिर जो अंडरपास पहले से बने हैं उसी से होकर गुजरना पड़ता था. लेकिन वहां ज्यादातर जाम के हालात बने रहते थे. इसके एडवंट से एक महीना पहले 30 अप्रैल तक शुरू होने की बात कही जा रही है.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दिल्ली वालों के लिए आसान हो जाएगा ट्रैफिक, जानिए कैसे
नोएडा में झट्टा के पास बन रहा है तीसरा अंडरपास
झट्टा गांव के पास के अंडरपास की लागत करीब 46 करोड़ होगी. यह भी चार लेन का होगा. यह एक ओर से सेक्टर-146 और दूसरी ओर से सेक्टर-159 से जुड़ा होगा. इसके आसपास के सेक्टर-156 से 162 तक के लोग लाभांवित होंगे. यही नहीं, झट्टा, नलगढ़ा, कामबख्शपुर, बादौली, डेरी पंडित, डेरी गुर्जर, मोमनाथल, गढ़ी समस्तीपुर आदि गांवों के लोगों को भी फायदा मिलेगा.

नजदीकी मेट्रो स्टेशन सेक्टर-145 का भी लाभ मिलेगा. जीरो माइल से इसकी दूरी 16.1 किलोमीटर होगी. खास बात यह है कि तीनों ही अंडरपास का काम 75 से 80 फीसद तक पूरा हो चुका है. बाकी का काम दिसम्बर तक पूरा होने की उम्मीद है.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बन रहे अंडरपास के पूरा होने की तारीख तय, जानें क्या है

नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दिल्ली वालों के लिए आसान हो जाएगा ट्रैफिक, बस थोड़ा सा इंतजार और

अलीगढ़:-एटीएम से पैसे निकालने में बंदिश, बर्फबारी के कारण फ्लाइट डिले, क्या है यूक्रेन में फंसे छात्रों की समस्या ?

Supertech Twin Tower: कंटेनर की दीवार बनाने के साथ यह 6 काम करेगी विदेशी कंपनी, जानें यहां

कुबेर का खजाना: जेवर एयरपोर्ट से मालामाल हो गई यमुना अथॉरिटी, कर्ज उतारकर भी 300 फीसदी बढ़ा मुनाफा

अच्छी पहल: जेवर के घेवर और खुर्जा की खुरचन से पहचान कराएगी यमुना अथॉरिटी, यह है प्लान

जेवर में किसानों से खरीदी जाएगी 1350 करोड़ रुपये की जमीन, जानिए कौन है खरीदार

गिराने से पहले सुपरटेक ट्विन टावर में फंसा एक और पेंच, अमेरिका से आ रहे इंजीनियर

Delhi-Noida से ग्रेनो वेस्ट-गाजियाबाद जाने वाले हो जाएं सावधान, यह है वजह

महिला दिवस स्पेशल:- नोएडा में ट्रैफिक की कमान महिलाओं के हाथ

Ukrain to Noida:- पांच दिन 13 घंटे के सफर में जो हुआ वो डरावने सपने जैसा है

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Delhi-NCR News, Noida Authority, Noida Expressway

[ad_2]

Source link