[ad_1]

शाश्वत सिंह

झांसी. उत्तर प्रदेश में जल्द ही नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं. चुनाव करवाने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है. झांसी जिले में भी निर्वाचन विभाग ने नए मतदाताओं को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है. वोटर लिस्ट को अपडेट करने और नए मतदाताओं को जोड़ने का काम भी किया जा रहा है. झांसी जिले में कुल 13 नगर निकाय हैं. इनमें एक नगर निगम, पांच नगर पालिका परिषद और सात नगर पंचायत शामिल हैं. दो बार पुनर्रीक्षण के बाद लिस्ट अपडेट की गई है.

झांसी तहसील के अंतर्गत झांसी नगर निगम में कुल 60 वार्ड के लिए चुनाव होगा. वर्ष 2017 में यहां कुल मतदाताओं की संख्या 4,17,758 थी. अपडेट के बाद अब वोटर बढ़कर 4,49,935 हो गए हैं. झांसी नगर निगम में कुल 365 बूथों पर मतदान होगा. नगर पालिका परिषद बरुआसागर में कुल 25 वार्ड हैं. वर्ष 2017 में यहां 19,489 मतदाता थे जो अब अपडेट के बाद 21,812 वोटर हो गए हैं. साथ ही यहां बूथों की भी संख्या 25 हो गई है. नगर पंचायत बड़ागांव में कुल 10 वार्ड हैं. यहां मतदाताओं की संख्या 7,107 से बढ़कर 7,771 हो गई है. यहां कुल 10 बूथ हैं.

मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं. वोटर लिस्ट लगातार अपडेट की जा रही है. सभी त्रुटियों को दूर किया जा रहा है. इसके अलावा, मतदाताओं को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. निष्पक्ष और शांतिप्रिय चुनाव करवाना प्राथमिकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Municipal Corporation Elections, Nagar nikay chunav, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 16:20 IST

[ad_2]

Source link