[ad_1]

ग्रेटर नोएडा. रात की ठिठुरन में किसी गरीब-बेसहारा को खुले आसमान के नीचे रात न बिताना पड़े, इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इंतजाम कर दिए हैं. प्राधिकरण ने सेक्टर पी-4 बिल्डर्स एरिया के सामुदायिक केंद्र में रैन बसेरा बना दिया है. इसे शनिवार से ही शुरु कर दिया गया है. रैन बसेरा में कोरोना से बचाव के पर्याप्त उपाय भी किए गए हैं.
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर एनसीआर में भी दिखने लगा है. बीते चार-पांच दिनों से ठंड काफी बढ़ गई है. रात में पारा सामान्य से काफी नीचे चला जाता है. ग्रेटर नोएडा में किसी गरीब-बेसहारा व्यक्ति को ठंड से नहीं जूझना पड़ेगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर सेक्टर पी-4 बिल्डर्स एरिया के सामुदायिक केंद्र में रैन बसेरा बना दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए 25-25 गद्दे व रजाई के इंतजाम किए गए हैं. वहीं, जरूरत पड़ने पर बिस्तरों की संख्या और बढ़ा दी जाएगी.
कोविड को देखते हुए रैन बसेरा में बचाव के उपाय किए गए हैं. थर्मामीटर भी रखा गया है. रैन बसेरा में रात बिताने के लिए आने वाले व्यक्ति का टंपरेचर जांचा जाएगा. मास्क का प्रयोग अनिवार्य है. प्राधिकरण ने मास्क की भी व्यवस्था की है. सैनिटाइजर के भी इंतजाम किए गए हैं. एक कर्मचारी भी तैनात किया गया है. वह रैन बसेरा की व्यवस्था संभालेगा. रैन बसेरा में रात के समय अलाव जलाने का इंतजाम भी किया गया है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने ग्रेनोवासियों से अपील की है कि अगर कोई गरीब-बेसहारा व्यक्ति दिखे, जिसके पास रात बिताने के लिए छत न हो, उसे रैन बसेरा जरूर भेज दें. ऐसे व्यक्ति की सूचना प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर-0210-2336046, 47, 48 व 49 पर भी दे सकते हैं. प्राधिकरण की टीम भी उसकी मदद करेगी. इसके अलावा मोबाइल नंबर 7011915820 और 9112556454 पर भी सूचना दे सकते हैं.
प्राधिकरण ने 11 जगहों पर किए अलाव के इंतजाम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ठंड अधिक बढ़ जाने के कारण शहर में 11 जगहों पर अलाव जलाने के इंतजाम किए हैं. ग्रेटर नोएडा की प्रमुख जगहों, जैसे जगत फार्म मार्केट, परी चौक के पास सूरजपुर-कासना रोड पर, सूरजपुर एंट्री प्वाइंट, कासना, अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट, सीएम मार्केट, सेक्टर पाई वन ओबीसी बैंक के पास, नॉलेज पार्क टू में शारदा अस्पताल के पास, ओमेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और दुर्गा टाकीज रोटरी के पास अलाव जलाए जा रहे हैं. शाम छह बजे से देर रात तक अलाव जलेंगे, ताकि राहगीरों को ठंड से बचाया जा सके.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना ए.के. अरोड़ा ने अपील की है कि अगर किसी और सार्वजनिक जगह पर अलाव की जरूरत हो, तो प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर पर सूचना जरूर दें. वहां पर फौरन इंतजाम कर दिया जाएगा. अगर तय जगहों पर अलाव न जल रहा हो, तो इसकी भी सूचना कॉल सेंटर पर दे सकते हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Greater Noida Development Authority, Greater Noida Latest News, Greater Noida night shelter, Night shelter helpline number, UP news

[ad_2]

Source link