[ad_1]

New Zealand Cricketer Comes Out As Gay: न्यूजीलैंड के एक दिग्गज क्रिकेटर ने हाल ही में अपने जीवन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड टीम के लिए 15 इंटरनेशनल मैच खेले थे. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के 20 साल बाद इस खिलाड़ी ने ये खुलासा किया है कि वो गे यानी कि समलैंगिक हैं. इस खुलासे के साथ ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे समलैंगिक पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं. 
इस क्रिकेटर ने किया ये बड़ा खुलासा
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज हीथ डेविस (Heath Davis) समलैंगिक के रूप में सामने आने वाले न्यूजीलैंड के पहले पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर बन गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के 20 साल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट छोड़े 18 साल बाद उन्होंने ये खुलासा किया है. महिला क्रिकेट जगत में कई समलैंगिक खिलाड़ी पहले ही सामने आ चुकी हैं, लेकिन पुरुष क्रिकेट में ये दूसरा मामला सामने आया है. 
इंटरव्यू में दिया ये बड़ा बयान
50 साल के हीथ डेविस (Heath Davis) फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं. हीथ डेविस (Heath Davis) ने 2 अगस्त 2022 को ऑनलाइन पत्रिका ‘द स्पिनऑफ’ के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगा कि मेरे जीवन का यह हिस्सा था, जिसे मैं छुपा रहा था.’ उन्होंने कहा, ‘मैं वेलिंगटन में बाहर होने से थोड़ा डरता था.  मैं इसे छुपाने के लिए मजबूर था. मैं इसे छिपाने की वजह से काफी परेशान था. ऑकलैंड की टीम में हर कोई जानता था कि मैं गे हूं, लेकिन यह इतना बड़ा मुद्दा नहीं लग रहा था. मुझे बस आजाद महसूस हुआ.’
पहला समलैंगिक पुरुष क्रिकेटर
डेविस (Heath Davis) ने 1994 से 1997 तक पांच टेस्ट और 11 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे. हीथ डेविस (Heath Davis) से पहले इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर स्टीवन डेविस (Steven Davies) ने भी साल 2011 में खुद के समलैंगिक होने का खुलासा किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

[ad_2]

Source link