[ad_1]

रिपोर्ट : पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. पुरानी यादों के साथ एक वर्ष और बीतने वाला है. वर्ष 2022 के संपन्न होने में सिर्फ 3 दिन बचे हैं. लेकिन नए साल 2023 के जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश शासन ने कोरोना को लेकर आदेश जारी किए हैं. नए साल पर शराब पीकर वाहन चलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शहर के होटल नए साल की पार्टी के लिए बुक होने लगे हैं. तो वहीं तमाम लोग पहाड़ सहित जगह-जगह जाने की तैयारी में है.

इस बीच जिला प्रशासन नए साल के जश्न को लेकर अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने बिना अनुमति के कार्यक्रम कराने पर रोक लगाई है. मुरादाबाद में नए साल के जश्न की पार्टी करने से पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. ऐसा न करने पर उप्र चलचित्र (विनियमन) अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस कानून के मुताबिक, छह माह की सजा का भी प्रावधान है. शहर के होटल, क्लब, रिजोर्ट, रेस्टोरेंट व पार्क आदि में पार्टी और अन्य कार्यक्रम कराने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है.

सेलिब्रेशन के लिए अनुमति

एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि कोविड-19 का लगातार प्रसार हो रहा है. उसके मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी हुए हैं. निर्देश जारी किया गया है कि ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह न जाएं. यदि जाना है तो मास्क लगाकर जाएं. इसके अलावा नया साल करीब है. नए साल पर युवाओं में उत्साह होता है. उस पर प्रशासन विशेष नजर रखेगा कि वे शराब पीकर गाड़ी न चलाएं. इससे दुर्घटना की आशंका ज्यादा रहती है. इसके साथ ही पीली कोठी पर बड़े स्तर पर सेलिब्रेशन होता है. वहां पर सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि वह वहां जाकर व्यवस्थाओं को देखें और नियम कानून का पालन कराएं. नववर्ष पर सभी लोग अपनी अपनी खुशियों का इजहार करें. लेकिन इस तरह से इजहार न करें कि उन्हें खुद भी परेशानी हो और दूसरों को भी परेशानी का सामना करना पड़े. इसके साथ ही होटल सहित बड़े सेलिब्रेशन के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. यदि वे अनुमति नहीं लेते हैं तो उस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, New Year Celebration, UP newsFIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 18:35 IST

[ad_2]

Source link