[ad_1]

आगरा. साल 2022 के कई खट्टे मीठे अनुभवों के बाद, अब हम साल 2022 को अलविदा कहने जा रहे हैं और खुली बांहों से आने वाले नये साल 2023 का स्वागत करने जा रहे हैं. कोरोना के दौरान हमने 2021 और 22 में अपनों को खोया है .लेकिन समय के साथ बड़े से बड़ा घाव भर जाता है.2023 नई आशा औऱ उम्मीद भरा होगा. साथ ही नये- नये तरक्की की राह भी खोलेगा. नये साल का वेलकम करने के लिये कई सारे लोग 31 दिसंबर को अच्छी जगहों पर जाना पसंद करते हैं. इस नए साल से पहले आगरा के तमाम होटलों में तैयारियां शुरू हो गई है और शहर वासियों को बेहतर अनुभव कराने के लिए इस बार होटलों में नए कार्यक्रम रखे है.गजल नाइट होगा आगाजवैसे तो नई साल के मौके पर लोग अपने हिसाब से पार्टीज करने के लिए होटल रेस्टोरेंट और क्लब जाते हैं. इस दिन लोग डांस भी करते हैं. दोस्तों के साथ घूमना पसंद करते है. लेकिन जो लोग शोर शराबा पसंद नहीं करते हैं. उनके लिए आगरा के होटल हॉलिडे-इन में पहली बार गजल नाइट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आप शाम को अपने पसंदीदा गजल सुन सकते हैं और अपना नया साल रंगीन बना सकते हैं. इसके साथ ही इस होटल में बच्चों और कपल के लिए भी खास तरीके के ऑफर रखे गए हैं. बच्चों के लिए किड्स जोन बनाया गया है. जिसमें आपके बच्चे आराम से आपको बिना परेशान किए खेल सकते हैं और आप पार्टी का आनंद ले सकते हैं.होटल हॉलिडे इन के डायरेक्टर ऑफ सेल्स मार्केटिंग हेड राजीव ने बताया कि इस नए साल के मौके पर हम शहर वासियों के लिए खास तरीके के ऑफर और गिफ्ट हैंपर लेकर आए हैं . न्यू ईयर पर पार्टी करने आने वाले लोगों के लिए क्विज और लॉटरी भी रखे हैं. स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. तो आप इस नए साल के मौके पर अपनी फैमिली के साथ पार्टी करने के लिए कोई जगह ढूंढ रहे हैं ,तो होटल हॉलिडे इन आपके लिए परफेक्ट हो ऑप्शन हो सकता है .चार्ट गली का ले सकेंगे जायकाआगरा के ज्यादातर होटलों में नई साल के मौके पर डीजे नाइट बैंड और ओपन स्टेज कार्यक्रम किए जाएंगे. जिनका आप नए साल पर लुफ़्त उठा सकते हैं. आगरा के होटल कोर्टयार्ड में चार्ट गली लगाई जाएगी .यानी कि लोकल चाट का भी आनन्द आप इस नए साल के जश्न के दौरान उठा सकते हैं .यह सारी सुविधाएं इन हाउस गेस्ट के लिए हैं और ओन्ली कपल एंट्री ही अलाउड है.इसके साथ ही फतेहाबाद रोड पर कई सारे ऐसे होटल औऱ कैफ़े है. जहां पर रूफटॉप फैसिलिटी अवेलेबल है. आप इन होटल में भी किफायती दामों में 2023 का वेलकम कर सकते हैं. कहा जा सकता है कि आगरा के तमाम होटल नए साल के इस जश्न को आपके लिए और बेहतर करने के लिए जुट गए और तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 07:29 IST

[ad_2]

Source link