[ad_1]

महाराजगंज. देश में इन दिनों पड़ोसी देशों से चोरी-छुपे नशीले पदार्थों की बड़ी मात्रा में तस्करी की जा रही है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व गुजरात जैसे राज्यों में युवाओं को नशे का आदि बनाने के लिए पाकिस्तान से चरस-गांजे की तस्करी होती रहती है. आए दिन पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा नशे की खेप बरामद की जाती है. वहीं उत्तर प्रदेश व बिहार में भी नेपाल से नशीले पदार्थों की तस्करी की जानकारी आती रहती है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद की कोल्हुई पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ चरस की बड़ी खेप बरामद की है. कोल्हुई थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लग्जरी कार से 88 किलोग्राम चरस बरामद किया है.

कोल्हुई पुलिस द्वारा बरामद की गई इस चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपए आंकी गई है. जानकारी में सामने आया है कि चरस नेपाल से उत्तर प्रदेश के रास्ते दिल्ली के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. चरस के साथ पकड़े गए तीन अभियुक्त कूरियर का काम करते है. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें इस काम के 20-20 हजार रुपए मिलने वाले थे.

लग्जरी गाड़ी से कर रहे थे तस्करीपकड़े गए अभियुक्तों में दो गोरखपुर जनपद के तथा एक शाहजहांपुर जनपद का निवासी है. इसके साथ ही एक गाड़ी होंडा सियाज जो लखनऊ की है तथा दूसरी गाड़ी डस्टर गाजियाबाद के पते से रजिस्टर्ड की गई है. महान स्वामियों और अन्य के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है. आपको बता दें कि नेपाल से बड़े पैमाने पर भारत के विभिन्न जगह में से चरण की तस्करी होती रही है. 88 किलोग्राम चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपए आकी गई है.

20 हजार रुपए में कर रहे थे तस्करीपुलिस के हाथ लगी चरस तस्करी की इस बड़ी खेप के संबंध में महाराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लग्जरी कार और उसे पर अंकित नंबरों के आधार पर जांच पड़ताल की जाएगी.  फिलहाल पुलिस छानबीन में पार्सल जब्त किए गए हैं, जो कि 20 हजार रुपए में चरस को नेपाल के जरिए दिल्ली ले जाने के फिराक में थे.
.Tags: Drug Smuggling, Maharajganj News, UP newsFIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 18:53 IST

[ad_2]

Source link