[ad_1]

हाइलाइट्ससादी वर्दी में तैनात रहेगी पुलिसमॉल्‍स में आज से भीड़ शुरूगाजियाबाद. गाजियाबाद में आप नए साल के स्‍वागत के लिए जश्‍न मनाने जा रहे हैं तो पुलिस की गाइड लाइन जान लें. पुलिस की गाइड लाइन का पालन न करने पर आपका नया साल हवालात में मन सकता है. वहीं, दूसरी ओर दो साल बाद गाजियाबाद के मॉल और मल्‍टीप्‍लेक्‍स नए साल के स्‍वागत के लिए तैयार हो गए हैं. संचालकों को उम्‍मीद है कि पहले दिन रविवार होने की वजह से खासी संख्‍या में लोग घरों से घूमने निकलेंगे.

गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण डॉ. ईराज राजा ने बताया है कि आज रात में शहर और देहात दोनों ही इलाकों में नाइट विजन ड्रोन के जरिए जरिए हुड़दंगियों से लेकर रील और स्टंट करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है. नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्‍हें हवालात भेजा जाएगा. इस दौरान पीएसी, सिविल पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस को भी ड्यूटी में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस मुख्यालय गाजियाबाद की ओर से तीनों जोन के अधिकारियों को लिखित निर्देश जारी ने कर दिया गया है कि आज और कल यानी साल के पहले दिन कोविड 19 का प्रोटोकॉल का पालन कराएंगे. साथ ही, कोई भी आयोजन बगैर अनुमति के नहीं होना चाहिए. वहीं शहर के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ ही देहात और बॉर्डर से लगे इलाकों पर भी नाइट विजन ड्रोन से शरारती तत्वों ही पर निगरानी रखी जाएगी. करीब 200 से ज्यादा पीएसी के जवानों तैनाती की गयी है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

Delhi News: नए साल में रोजगार से जुड़ी इन योजनाओं को मिलेगी रफ्तार, लाखों को मिलेगी नौकरी!

Happy New Year 2023 Wishes: दोस्तों-रिश्तेदारों को खास अंदाज में शुभकामना संदेश भेजकर, नए साल की दें बधाई

Delhi Nursery Admission 2023: निजी स्कूलों के 25% सीटों पर अब EWS कोटे के बच्चों का नर्सरी में दाखिला देना अनिवार्य

स्कूल में 8 साल के मासूम के साथ हैवानियत, सीनियर छात्रों ने मजबूत धागे से बांध दिया प्राइवेट पार्ट

दिल्ली को मिली नए साल की सौगात! रेस्तरां और होटल खोलना होगा आसान, 24 घंटे खुलेंगे 5 और 4 स्टार होटलों के बार

New year’s Eve घर पर मनाएं, 1 जनवरी को भी घर से बाहर निकलने से बचें, IMD ने दी सलाह

जानें, क्‍यों ‘फॉरेन लैंग्वेज’ में अपना कर‍ियर बनाने का युवाओं में बढ़ रहा है क्रेज!

Rishabh Pant Accident: 12 साल की उम्र से क्रिकेट खेलते हैं ऋषभ पंत, बी.कॉम तक की पढ़ाई, ऐसी है लाइफ

दिल्‍ली: लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के 2 गैंगस्‍टर गिरफ्तार, आतंकी कनेक्‍शन पर जांच शुरू 

IGI Airport: 11 लाख लेकर बदले पासपोर्ट के पेज, फर्जी वीजा लगाया; UK की जगह पहुंचा दिया तिहाड़ जेल

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

माॅल्‍स-मल्‍टीप्‍लेक्‍स में आज से भीड़ शुरू

वैशाली सेक्टर तीन स्थित महागुन माल के महाप्रबंधक भावना सिंह ने बताया कि मॉल को सजाया गया है. नए वर्ष पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने, फिल्म देखने, रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आएंगे. मॉल में कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह  से पालन किया जा रहा है. इसके साथ ही नव वर्ष की पूर्व संध्या पर महागुण मेट्रो मॉल वैशाली मै कार्निवल मैं वैशाली स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किए. इस दौरान मॉल के सीनियर एडमिन मैनेजर रविंद्र जैन, मैनेजर कपिल पाठक, गोरी, अजय मधुकर उपस्थित रहे.वहीं शॉप्रिक्‍स मॉल के चीफ सिक्‍योरिटी आफीसर विक्रम भाटी ने बताया कि नए साल के लिए मॉल में सजावट कराई गई है. मॉल में कोरोना प्रोटोकाल का पूरा ख्‍याल रखा जा रहा है. ईडीएम मॉल के जीएम शिवेन्‍द्र सिंह ने बताया कि दो साल बाद मॉल को अच्‍छी तरह से सजाया गया है. संभावना है कि इस वर्ष नए साल में खासी संख्‍या में भीड़ होगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 18:59 IST

[ad_2]

Source link