[ad_1]

रांची. कुख्‍यात नक्‍सली प्रशांत बोस और उसकी पत्‍नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्‍सलियों  ने 23 से 25 नवंबर तक 3 दिवसीय बंद का ऐलान किया है. इसे देखते हुए पूरे झारखंड में अलर्ट जारी किया गया है. नक्‍सलियों ने पानी, दूध, दवा दुकान, अस्‍पताल, एंबुलेंस और फायर डिपार्टमेंट को बंद से मुक्‍त रखने की बात कही है. झारखंड के अलावा बिहार, उत्‍तर प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में भी बंद का ऐलान किया गया है. इसकी घोषणा नक्‍सलियों के सीमांत रिजनल कमेटी के प्रवक्‍ता मानस की ओर से की गई है. बता दें कि 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्‍सली प्रशांत बोस और उसकी पत्‍नी को गिरफ्तार करने में सुरक्षाबलों ने सफलता पाई है. इससे नक्‍सलियों में बौखलाहट है.
जानकारी के अनुसार, नक्‍सलियों ने तीन दिवसीय बंदी के दौरान पानी, दूध, दवा दुकान, अस्पताल, एंबुलेंस और अग्निशमन सेवा को मुक्त रखने की बात संगठन की ओर से कही गई है. नक्सलियों के बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. नक्सल प्रभावित जिलों को विशेष तौर पर चौकस रहने को कहा गया है. सभी जिलों को सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन वाहन जांच करने का भी निर्देश दिया गया है. बता दें कि इससे पूर्व माओवादी संगठन ने 20 नवंबर को भारत बंद बुलाया था. इस दौरान चाईबासा और लातेहार में रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त किया था.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Jharkhand news, Naxal Movement

[ad_2]

Source link