[ad_1]

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार चैत्र नवरात्र में प्रदेश के सभी जिलों के देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ कराने जा रही है. आपको बता दें चैत्र नवरात्र 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं. प्रदेश सरकार ने 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक लगातार प्रदेश की सभी देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ कराए जाने का आदेश दे दिया है.आखिर नवरात्रि के महीने में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना क्यों इतना आवश्यक माना जाता है. इस पर श्री महाकाल राजेंद्र नगर के पुजारी महादेव तिवारी बताते हैं कि नवरात्र के दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना सबसे फलदायक माना जाता है. कहते हैं देवी मां को प्रसन्न करने के लिए इसका पाठ अनिवार्य होता है. इसके मंत्र व्यक्ति को सभी क्षेत्रों में सफलता दिलाते हैं. उसे रोगों से भी दूर रखते हैं. साथ ही आने वाली बाधाओं से भी बचाते हैं.
हिंदू धर्म और शास्त्रों के अनुसार जो भी दुर्गा सप्तशती का पाठ करता है उसे जीवन में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है. उसके जीवन में अगर मुश्किलें आ भी गईं तो कुछ ही वक्त बाद बेहद आसानी से चली भी जाती हैं. इसीलिए नवरात्र के 9 दिनों तक लगातार दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करना चाहिए.
महादेव तिवारी ने बताया कि सबसे पहले आसन बिछा लें. इसके बाद किताब लें और किताब में छपे शुरुआती मंत्रों के साथ पूरे विधि विधान से इसका पाठ करें. समय का विशेष ध्यान रखें. रोजाना अगर एक ही समय पर दुर्गा सप्तशती का पाठ करेंगे तो इसका भी बड़ा असर पड़ता है.
राजेंद्र नगर स्थित श्री महाकाल मंदिर के साथ ही लखनऊ की सभी मंदिरों के महत्व और पुजारियों में प्रदेश सरकार के इस आदेश का स्वागत किया है. सभी में खुशी की लहर है और महंत और पुजारियों का कहना है कि इससे एक भक्तिमय माहौल बनेगा और हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार होगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 16:08 IST

[ad_2]

Source link