[ad_1]

रिपोर्ट- शाश्वत सिंह

 झांसी. नवसंवत्सर यानी हिंदू नव वर्ष आने वाला है. 22 मार्च 2023 से ‘विक्रम संवत 2080’ की शुरुआत हो जायेगी. ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि इस नए वर्ष की शुरुआत बेहद शुभ योग में हो रही है. यह नया वर्ष कई राशियों के लिए शुभ होने वाला है. इस दिन से चैत्र नवरात्रि भी शुरु हो रही है. झांसी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज थापक ने बताया कि किन राशियों के लिए यह नया साल सबसे अधिक शुभ रहेगा.

मिथुन राशिपंडित मनोज थापक ने बताया कि सबसे अधिक लाभ मिथुन राशि वालों के लिए होगा. इस राशि के जातकों का भाग्य पुरा साथ देगा. व्यक्तित्व प्रभावी बना रहेगा. निरंतरता बनी रहेगी. कई उपलब्धियां आपके नाम होंगी. बिना किसी संकोच के आगे बढ़ेंगे. कई क्षेत्रों में विस्तार भी करेंगे.

सिंह राशिसिंह राशि वालों का ध्यान पुण्य कार्यों पर बना रहेगा। इस साल कार्यक्षेत्र में बड़े अधिकारियों का साथ मिलने और विकास करने में मदद मिलेगी. पार्टनरशिप में काम करने वाले लोगों को मुनाफा होगा. धार्मिक यात्राओं का संयोग भी इस वर्ष बन रहा है.

तुला राशितुला राशि के जातकों के लिए इस वर्ष विवाह का योग बन रहा है. पारिवारिक जीवन में तालमेल लौटेगा. मित्रों और सहकर्मियों से लाभ मिलेगा. अगर कोई मुकदमा चल रहा है तो उसके खत्म होने के भी योग बन रहे हैं. अध्ययन और अध्यापन के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी इस साल खूब फायदा मिलेगा.

धनु राशिधनु राशि वालों के लिए यह साल काफी लाभदायक होगा. शिक्षा के क्षेत्र में और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लोगों को इस साल सफलता मिल सकती है. संतान के इच्छुक लोगों को संतान प्राप्ति हो सकती है. इस साल आपका वाणी और व्यवहार ही आपको आगे ले जाएगा. इसलिए वाणी पर नियंत्रण और व्यवहार सरल रखने का प्रयास करें.

नोट- यह सभी बातें ज्योतिष विद्या और मान्यताओं पर आधारित है. न्यूज़ 18 इनकी पुष्टि नहीं करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 11:22 IST

[ad_2]

Source link