[ad_1]

Under-19 Cricket World Cup 2024: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज अहमदाबाद में होगा, जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं, अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (2024 Under-19 Cricket World Cup) अगले साल श्रीलंका में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए एक छोटे से देश की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है. अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टिकट पक्का करने वाली तीसरी टीम है.
वर्ल्ड कप के लिए इस टीम ने किया क्वालीफाईअंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 (U-19 World Cup) के लिए नामीबिया (Namibia) की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है. पिछले महीने न्यूजीलैंड ने पूर्वी-प्रशांत क्वालीफायर और नेपाल ने एशियन क्वालीफायर में जीत हासिल करके वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की की थी. वहीं, नामीबिया ने अफ्रीकी रीजन के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट जीतकर वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह बनाई है. बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 16 टीमें भाग लेने वाली हैं.
 
— ICC (@ICC) July 31, 2023
इन टीमों ने वर्ल्ड कप 2024 में बनाई अपनी जगह
अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, मेजबान श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को वर्ल्ड कप (U-19 World Cup) के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली. अब रीजनल क्वालीफायर के जरिए नामीबिया, न्यूजीलैंड और नेपाल को एंट्री मिल गई. रीजनल क्वालीफायर से कुल 5 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी. अब यूरोप  क्वालीफायर और अमेरिका क्वालीफायर से आखिरी दो टीमों का फैसला होगा.
आखिरी दो जगहों के लिए इन टीमों के बीच टक्कर
यूरोप क्वालीफायर में नीदरलैंड इटली, ग्वेर्नसे, जर्सी, नॉर्वे और स्कॉटलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. यूरोप क्वालीफायर 6-12 अगस्त के दौरान नीदरलैंड में आयोजित किया जाएगा. दूसरी ओर वहीं अमेरिकी रीजन का क्वालीफायर 11 अगस्त को शुरू होगा जिसमें अर्जेंटीना, बरमूडा, मेजबान कनाडा, सूरीनाम और यूएसए की टीमें हिस्सा लेंगी.
 

[ad_2]

Source link