[ad_1]

नई दिल्ली: टी20 मैच में आखिरी ओवर के रोमांच की आपने कई सारी कहानियां सुनी होंगी, लेकिन ये कहानी जरा अलग है. एक मैच में बल्लेबाज ने ना चौका लगाया, ना छक्का जड़ा और ना ही गेंदबाज ने नो बॉल फेंकी फिर भी एक टीम ने मुकाबले की आखिरी गेंद पर 5 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. आपको सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन एक मुकाबले में ऐसा हुआ ही है. जिसे देखने वाले लोग हैरान रह गए. पाकिस्तान के कराची शहर में चल रही अल-वकील क्रिकेट लीग के एक मैच में ऐसा हुआ है. 
चौके, छक्के और नो बॉल के बिना एक गेंद पर बने 5 रन
इस मैच में ऑटोमॉल टीम को 20 ओवर में 155 रन बनाने थे. टीम को मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन की दरकार थी और उसके दो विकेट बाकी थे. लेकिन आखिरी गेंद पर ना तो छक्का लगा और ना ही चौका. बल्लेबाजों ने दौड़कर जीत के लिए जरूरी 5 रन पूरे कर लिए. जिसे वीडियो में देखकर समझा जा सकता है.
How to score 5 runs off the last ball to win without hitting a boundary… @ThatsSoVillage pic.twitter.com/0nIyl5xbxi
— The ACC (@TheACCnz) February 1, 2022
Video में देखें अजूबा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आखिरी गेंद पर बल्लेबाज बड़ा हिट लगाने की कोशिश करता है. लेकिन बल्लेबाज बड़ा हिट लगाने में नाकामयाब रहता है और गेंद सीधे लॉन्ग ऑफ पर खड़े फील्डर के हाथ में चली जाती है.  गेंद पकड़ने के बाद फील्डर उसे विकेट पर थ्रो करने के बजाय खुद बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ लगा देता है.
जब तक वो बेल्स बिखेरता. तब तक, बल्लेबाज क्रीज के भीतर पहुंच जाता है और 3 रन पूरे हो जाते हैं. इसके बाद वही फील्डर दूसरे छोर की तरफ दौड़ लगाता है और बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए गेंद थ्रो करता है. इस बार गेंद विकेट पर ना लगकर थर्डमैन की तरफ चली जाती है. इस बीच, दोनों बल्लेबाज दो और रन दौड़कर जीत के लिए जरूरी 5 रन पूरे कर लेते हैं.
विल यंग ने एक गेंद पर 7 रन बनाए
हाल ही में, न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने एक गेंद पर 7 रन बनाए थे, बांग्लादेश के हुसैन की गेंद पर विल यंग के बल्ले का एज लगा और गेंद स्लिप में पहुंच गई. इसके बाद फील्डर ने कैच लेने की कोशिश की. लेकिन बॉल फील्डर के हाथों से छिटककर थर्डमैन की दिशा में चली गई. तभी विल यंग ने दौड़कर तीन रन पूरे कर लिए. फील्डर ने पीछा कर बॉल रोकी और फील्डर ने थ्रो किया. इसके बाद गेंद बॉलर के हाथ से छूटकर बाउंड्री में जा लगी थी, इसी तरह ओवरथ्रो के 4 और भागने के 3 रन मिलाकर कुल 7 रन हो गए थे.


[ad_2]

Source link