[ad_1]

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरों का पर्दाफाश करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 13 चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किया है. पकड़े गए शातिर अपराधियों से 10 अपराधिक घटनाओं का खुलासा हुआ है.

दरअसल शुक्रवार को खतौली कोतवाली पुलिस को क्षेत्र में कुछ बदमाशों के आने की मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवान कांटा चौराहे से तीन शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोर देवेंद्र,शशांक और हरीश को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आए वाहन चोर गैंग के यह 3 सदस्य दिल्ली, हरियाणा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

एसएसपी मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल ने बताया कि पूछताछ के बाद यह पता चला है कि एक खंडहर नुमा जगह थी, जहां पर इन लोगों ने इन चोरी के वाहनों को छुपा रखा था. वहीं से इन बदमाशों की निशानदेही पर इन चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया है. साथ ही साथ ये भी पता चला है कि जनपद मुजफ्फरनगर के अलावा मेरठ, गौतम बुध नगर, दिल्ली और हरियाणा में भी इनके द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की कई घटनाएं पारित की गई हैं.

इनसे अतिरिक्त पूछताछ की जा रही है तथा इनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है. एसएसपी ने बताया कि इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को मेरे द्वारा ₹25,000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Muzaffarnagar crime, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar Police, Theft Cases, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 13:48 IST

[ad_2]

Source link