[ad_1]

रिपोर्ट : बिनेश पंवार

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक कॉलेज में बदमाशों के जबरन घुसकर मारपीट और हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल, इस वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीमें बनाई थीं. जिसके बाद 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

दरअसल, यह मामला मुजफ्फरनगर जिले की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित श्रीराम कॉलेज का है. यहां 2 दिन पहले कुछ असामाजिक तत्त्वों ने कॉलेज में जबरन घुसकर अध्यापकों के साथ मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग की थी. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने कॉलेज के सहायक अध्यापक अमरदीप शर्मा की शिकायत पर कुछ युवकों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 336, 307 और 120 बी में मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस ने गठित की थीं 2 टीमें

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि कॉलेज परिसर में घुसकर दिनदहाड़े मारपीट कर हवाई फायरिंग करने के मामले का खुलासा करने के लिए थाना नई मंडी पुलिस ने दो टीमों का गठन किया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने ये टीमें गठित की थीं. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर सुजडू अंडरपास के पास से 5 युवक हर्षित, विवेक त्यागी, अजय प्रताप उर्फ टीनू, शिवतवर उर्फ रितिक और एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है. इन मुलजिमों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो तमंचे और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime in up, Muzaffarnagar crime, UP newsFIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 20:46 IST

[ad_2]

Source link