[ad_1]

प्रयागराज. जुमे की नमाज को लेकर यूपी पुलिस पूरे दिन अलर्ट रही तो कई जगह से प्रदर्शन की खबरें भी सामने आई हैं. एक दिन पहले ही प्रशासन ने शांति समिति की बैठकों और सार्वजनिक दिशा निर्देशा जारी की शांति की अपील की थी, लेकिन इसके बाद भी नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रयागराज और हाथरस से लेकर मुरादाबाद तक प्रदर्शन हुए. इस दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस सख्त रही. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं अंबेडकर नगर के तलवापार में जुमा की नमाज के बाद इकठ्टा हुए लोगों ने उपद्रव करने का प्रयास किया. उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक जुमे की नमाज के बाद मुरादाबाद जामा मस्जिद चौराहे पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हो गए. वहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करने लगे. नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन उग्र होने लगा तो पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. थाना मुगलपुरा इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया और प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया गया. पुलिस ने सभी से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है. वहीं प्रदर्शन कर माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

हाथरस में भी माहौल खराब करने की कोशिश
हाथरस में भी जुमे की नमाज के बाद बिना अनुमति के सेकड़ों की संख्या में एकत्रित भीड़ ने नारेबाजी की. एक समुदाय के लोग सड़कों पर आ गए जिससे तनाव का माहौल हो गया. यह देख पुलिस एक्शन में आ गई. मोके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ डीआईजी दीपक कुमार ने मोर्चा संभाल लिया. बिना अनुमति के जुलूस निकाल रहे लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई. करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों की मौके से गिरफ्तारी की गई है. मामला कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के पुरदिलनगर कस्बे का है.
प्रयागराज में उप​द्रवियों के खिलाफ एक्शन में पुलिस
जुमे की नमाज के बाद माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर प्रयागराज में भी पुलिस एक्शन में दिखी है. नमाज के बाद बवाल पर एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने कहा कि यह सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. इस तरह के बवाल के इनपुट पुलिस और प्रशासन को पहले से मिले थे, जिसके चलते एसएसपी और डीएम ने धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग की थी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले लोगों को पाबंद किया गया था. एडीजी के मुताबिक बवाल के पीछे लेफ्टिस्ट संगठनों का हाथ है. सीएए और एनआरसी के आंदोलन को भड़काने वाले लोग भी इसके पीछे शामिल हैं. सारा खान, शाह आलम के साथ ही एआईएमआईएम और समाजवादी पार्टी के कुछ नेता भी शामिल हैं.
उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की तैयारीएडीजी के मुताबिक इन लोगों ने छोटे-छोटे बच्चों को आगे कर गोरिल्ला वार किया है. हमले में कुछ पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों को चोटें आई हैं. पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित कर रही है. उपद्रवियों के खिलाफ बलवा करने के साथ ही गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई की जाएगी. एडीजी के मुताबिक सीएए व एनआरसी के पीछे लोगों ने पुलिस को आश्वस्त किया था कि आगे किसी तरह का कोई बवाल नहीं होगा, लेकिन जिन लोगों ने पुलिस से वादाखिलाफी की है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. अटाला इलाके में दो शिफ्ट में पुलिस बल की तैनाती की कर दी गई है. एडीजी के मुताबिक फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. कुछ उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hathras news, Moradabad News, Nupur Sharma, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 19:16 IST

[ad_2]

Source link