[ad_1]

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद में दिन-प्रतिदिन आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. कुत्ते कभी बच्चों को अपना शिकार बना लेते हैं, तो कभी बड़ों को. मुरादाबाद में कई हादसे ऐसे हुए हैं, जिनमें कुत्तों ने बच्चे और बड़े दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. ये आवारा कुत्ते इंसानों के साथ-साथ गाय, भैंसों को भी अपना शिकार बना लेते हैं.

नगर निगम से लोगों ने इसकी कई बार शिकायत की. अब नगर निगम इन आवारा कुत्तों को पकड़ने का एक अभियान चला रहा है, जिससे लोगों को इन आवारा कुत्तों से काफी हद तक निजात मिलेगी.

कटघर और मुगलपुरा में अभियान

नगर निगम की टीम ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए सुबह से ही अभियान शुरू कर दिया और सुबह में सोते हुए कुत्तों की धरपकड़ करनी शुरू कर दी. टीम ने कटघर और मुगलपुरा दोनों जगहों पर सो रहे और घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़कर अपनी गाड़ी में बंद कर दिया.

जारी रहेगा अभियान

नगर आयुक्त संजय चौहान ने बताया कि धीरे-धीरे आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ये कुत्ते बच्चों और बड़ों पर हमला कर रहे हैं. इन्हें पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जाता है. तो वहीं इसी के तहत नगर निगम की टीम द्वारा आवारा कुत्तों को पकड़ा जा रहा है. नगर निगम का यह अभियान जारी रहेगा.
.Tags: Attack of stray dogs, Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 15:47 IST

[ad_2]

Source link