[ad_1]

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. जिले के लोगों की सेहत पर डेंगू के डंक का खतरा तेजी से बढ़ा है. मुरादाबाद में अतिसंवेदनशील मोहल्लों की संख्या बढ़कर अब 50 के पार पहुंच गई है. यहां डेंगू के मच्छरों की पैदावार बढ़ी है.

मुरादाबाद में डेंगू का संक्रमण बढ़ने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सरकारी रिकार्ड में पिछले दो साल में डेंगू के डेढ़ हजार से ज्यादा मरीज दर्ज हुए. दो साल पहले यानी 2021 में जिले में डेंगू के केसों का रिकार्ड टूटा था. सरकारी तौर पर जिले में डेंगू के 1529 मरीज सामने आए थे. ठीक अगले साल 2022 में डेंगू के मरीजों की संख्या 526 दर्ज की गई.

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. पीएन यादव का कहना है कि वायरस के म्यूटेट कर लेने और डेंगू के मच्छरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की वजह से पिछले साल वर्ष 2021 के मुकाबले डेंगू के मरीजों की संख्या घटी. लेकिन, डेंगू पर जीत हासिल करने के लिए काफी बड़े स्तर पर कार्य करने की जरूरत है. सभी विभागों के समन्वित प्रयास कर डेंगू को काबू करने पर फोकस किया गया है.

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. पीएन यादव ने बताया कि डेंगू के मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम के साथ समन्वित रूप से व्यापक अभियान चलाया जाएगा. हाल में संपन्न चुनावों में जीत हासिल करके जो नए पार्षद अपना कार्यभार संभालेंगे उन्हें उनके इलाके में डेंगू के मच्छरों की रोकथाम के लिए जिम्मेदार बनाने पर अब विशेष फोकस किया जाएगा. डेंगू रोकने के अभियान में सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ाने पर भी जोर रहेगा.

पिछले साल डेंगू के संक्रमण की चपेट में आने के बाद लंबे समय तक अस्वस्थ रहे बुद्धि विहार के ओमवीर सिंह यादव ने शहरवासियों से गुजारिश की है कि वह कोरोना की तरह ही डेंगू से सतर्क रहें. डेंगू के डंक की चपेट में आने के चलते उन्हें आठ दिन जिला अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. उनकी पत्नी ममता यादव ने कहा कि हमारे परिवार ने डेंगू का डंक झेला है. इसलिए सभी से आग्रह करती हूं कि इसे हल्के में न लें. अपने आसपास साफ-सफाई रखें. घर में कहीं पर भी पानी इकट्ठा न होने दें.
.Tags: Dengue alert, Health News, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : May 29, 2023, 15:53 IST

[ad_2]

Source link