[ad_1]

रिपोर्ट:-पीयूष शर्मा

मुरादाबाद में अब अभद्र भाषा में वीडियो बनाने वालों की खैर नहीं है. पुलिस अब इस तरह के लोगों की सख्त निगरानी कर रही है. जो अभद्र भाषा में वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं. यदि वह वीडियो अब पुलिस के पास पहुंच जाती है तो वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जाएगी. बीते दिनों ही राउंड टू हेल नामक यूट्यूब चैनल से एक अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वीडियो वायरल किया गया था. जिसमें पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तो वहीं ताजा घटना भोजपुर से सामने आई है. जहां मशहूर कॉमेडियन उस्मान भारती सहित कई लोगों पर आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.

मुरादाबाद के पाकबड़ा के रहने वाले कुछ युवकों ने राउंड टू हेल नाम से अपना यूट्यूब अकाउंट बना रखा है. उन्होंने अपने इस अकाउंट से देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी का एक वीडियो अपलोड किया था. जोकि तेजी से वायरल हुआ था. इस मामले में राउंड 2 हेल चैनल के संचालकों के खिलाफ पाकबड़ा थाना में मुकदमा दर्ज हो था. पुलिस ने राउंड 2 हेल चैनल के मालिक वसीम के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था.

सोशल मीडिया पर है पुलिस की पैनी नजरएसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने खास बातचीत में बताया कि जो भी व्यक्ति इस तरह की अश्लील भाषा का प्रयोग कर वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं. इसके साथ ही जो व्यक्ति तेज रफ्तार गाड़ी चला कर स्टंट कर वीडियो वायरल कर रहे हैं. ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध मुरादाबाद पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार कर तुरंत जेल भेजा जा रहा है.

इसके अलावा भोजपुर में भी एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा था. जिसमें एक उस्मान नामक व्यक्ति अपने तीन अन्य साथियों के साथ एक अश्लील गाना गा रहा है. जिसका पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. एसपी देहात का कहना है कि मुरादाबाद के सोशल मीडिया अकाउंट से इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग कर वीडियो वायरल करने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 13:25 IST

[ad_2]

Source link