[ad_1]

पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश सरकार का गन्ना विभाग ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बना रहा है. मुरादाबाद जनपद में भी गन्ना विभाग के माध्यम से 2,400 ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाए स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर गन्ने की बुवाई के लिए सिंगल बड और बड चिप की नर्सरी तैयार कर रही हैं. नर्सरी के तैयार करने से ग्रामीण महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर और सशक्त हो रही हैं, बल्कि अच्छी आमदनी भी अर्जित कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि उनको गन्ना विभाग गांव में ही रोजगार उपलब्ध करा रहा है.
मुरादाबाद के जिला गन्ना अधिकारी डॉ. अजय सिंह ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत करते हुए कहा कि गन्ना विभाग की यह योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए करोना काल में शुरू की गई थी. इससे हमारी किसान महिलाओं को काफी लाभ मिला. इस योजना के माध्यम से गन्ने की नई वैरायटी तैयार कराई जा रही है. गन्ना की यह नई किस्म उसमें लगने वाली बीमारियों से पूरी तरह सुरक्षित है. रेड रॉट जैसी बीमारी इस गन्ने की इस किस्म में नहीं लगती है. हमारा प्रयास है कि गन्ने की यह नई किस्म ज्यादा क्षेत्रों तक पहुंचे और सभी गन्ना किसानों को बीज उपलब्ध हो सके.
ग्रामीण महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर
ग्रामीण महिला समूह के माध्यम से गन्ना की नई वैरायटी बीज सिंगल बड और बड चिप तैयार कराया जा रहा है. इसके लिए गन्ना विभाग महिलाओं को अनुदान भी देता है. मुरादाबाद जनपद में इसके लिए 100 महिला समूह को यह काम दिया गया है जिसमें से 88 महिला समूह में 2,400 ग्रामीण महिलाएं काम कर आत्मनिर्भर सशक्त बन रही हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Sugarcane Belt, Sugarcane Farmer, Up news in hindi, Women EmpowermentFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 19:39 IST

[ad_2]

Source link