[ad_1]

वाराणसी: यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान पर हाईकोर्ट ने भलेही 20 दिसम्बर तक रोक लगा दी है लेकिन फिर भी राजनैतिक पार्टियां इसकी तैयारियों में जुटी हैं. पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में निकाय चुनाव में जीत के लिए समाजवादी पार्टी ने खास प्लान तैयार किया है. समाजवादी कम्बल के जरिए सपा हर घर पहुंचने की तैयारी में है. बकायदा इसको लेकर वार्ड स्तर पर कार्यक्रम भी हो रहे हैं.इसी के तहत वाराणसी के नगवां वार्ड में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों में कैम्प लगाकर कम्बल बांटे. इस कैम्प में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने 250 से ज्यादा कम्बल बांटे. खास बात ये भी रही कि इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुलायम सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया गया.हर घर पहुंचाएंगे कम्बलसपा नेता सत्यप्रकाश सोनकर ने बताया कि ठंड की शुरुआत हो गई है. ऐसे में उससे बचाव के लिए लोगों में कम्बल बांटे जा रहे हैं. सपा के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि वाराणसी के और भी दूसरे वार्डों में ऐसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से कम्बल को घर-घर पहुंचाया जाएगा.आधी आबादी को जोड़ने का प्रयासबता दें कि नगर निकाय चुनाव में सपा अब इसी समाजवादी कम्बल के जरिए न सिर्फ लोगों के घर तक पहुंचना चाह रही है बल्कि आधी आबादी को भी अपने से जोड़ने का प्रयास कर रही है. क्योंकि इस तरह के आयोजन में महिलाओं की भागीदारी ही ज्यादा देखने को मिलती है. अब देखने की बात होगी कि सपा इस समाजवादी कम्बल के जरिए निकाय चुनाव में कितनी सीटें जुटा पाती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 18:40 IST

[ad_2]

Source link