[ad_1]

Tim David Longest Six: मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को खेले गए IPL मैच में अपनी तूफानी बैटिंग से जमकर कहर मचाया और हर किसी को हैरान कर दिया. सिंगापुर में जन्मे इस 26 साल के खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 18 गेंदों पर 46 रन ठोक दिए. 
मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने दिखाया रौद्र रूप
टिम डेविड ने अपनी इस तूफानी बैटिंग में 3 चौके और 4 छक्के उड़ाए. इस दौरान टिम डेविड ने एक मॉन्स्टर छक्का भी लगाया, जिसे देख सभी दर्शक हैरान रह गए. टिम डेविड के इस छक्के की लंबाई 114 मीटर थी. 
लगाया 114 मीटर का मॉन्स्टर छक्का
दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी का 18वां ओवर सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन ने किया था. टी नटराजन के इस ओवर में टिम डेविड ने 4 छक्के ठोकते हुए 26 रन कूट दिए.  18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टिम डेविड ने टी नटराजन की बॉल पर 114 मीटर का छक्का जड़ दिया. 
TIM DAVID 114m six. pic.twitter.com/OAuQKvxBbr
— Anmol (@anmol1999) May 18, 2022
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो 
टिम डेविड के इस 114 मीटर लंबे छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. IPL 2022 में सबसे लंबा छक्का पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने लगाया है. लियाम लिविंगस्टोन के छक्के की लंबाई 117 मीटर है. 


[ad_2]

Source link