[ad_1]

हाइलाइट्सहोटल के अंदर घुसकर कार सवार ने की मारपीटयुवक की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरलमुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक कार सवार की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल है. यहां कार सवार व्यक्ति रेस्टोरेंट में जाकर जमकर तोड़फोड़ करता है. युवक रेस्टोरेंट मालिक के साथ हाथापाई कर दुकान में तोड़फोड़ करता हुआ भी नजर आ रहा है. युवक की गुंडागर्दी होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद यह, अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल है.
दरअसल पूरा मामला रविवार का है. रविवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के द्वारकापुरी स्थित रेस्टोरेंट “वीर जी” के मालिक गौरव गुप्ता के साथ किसी बात को लेकर कार सवार व्यक्ति विशु तायल की फोन पर कहासुनी हो जाती है. जिसके बाद आरोपी विशु तायल, अपने दो अन्य साथी अरविंद राणा और अतुल मित्तल के साथ रविवार की शाम रेस्टोरेंट पर पहुँचकर, रेस्टोरेंट मालिक गौरव गुप्ता के साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई करने लगता है. युवक रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर वहां से फरार हो जाता है.
रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हुई वारदातकार सवार की दबंगई कि सारी करतूत, रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक गौरव गुप्ता ने आरोपी और उसके दोनों साथियों के खिलाफ, थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, आरोपी विशु तायल और उसके दोनों साथी अरविंद राणा और अतुल मित्तल पर केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 352, 427, 504 और 452 में मुकदमा दर्ज कर, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसपी ने कहा कार्रवाई की जा रही हैपूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि थाना नई मंडी क्षेत्र में कल रात का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें रेस्टोरेंट में एक आदमी जाकर मार पिटाई और गाली गलौज करता है. जिसका संज्ञान लेते हुए आरोपी के विरुद्ध इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Adityanath, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar Police, Uttarpradesh news, Uttarpradesh policeFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 23:25 IST

[ad_2]

Source link