[ad_1]

Afghanistan beats England: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा. इस मैच में अफगान टीम का 22 साल का एक खिलाड़ी पूरी इंग्लिश टीम पर भारी पड़ता नजर आया. इस खिलाड़ी ने पहले बल्ले से तूफान मचाया और इसके बाद गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों के विकेट झटकर टीम को जीत की दहलीज पार करने में अहम भूमिका निभाई.
22 साल के खिलाड़ी ने मचाया गदरइंग्लैंड टीम को अफगानिस्तान के हाथों मिली 69 रनों से बड़ी हार में 22 साल के एक खिलाड़ी का बड़ा रोल रहा. अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 में खेल रहे 22 साल के मुजीब उर रहमान ने अपने घातक प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड को हार का मुंह दिखाने में अहम भूमिका निभाई. अफगानिस्तान के लिए बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज ने बेहतरीन शॉट्स लगाते हुए 80 रन जोड़े. इसके बाद इकराम अलिखिल ने 58 रन बनाए. अंत में आकर मुजीब ने मात्र 16 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन जोड़े. इनके दम पर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 285 रनों का स्कोर जीत के लिए रखा.
गेंद से ढाया कहर
बल्लेबाजी के बाद मुजीब ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया. उन्होंने साथी राशिद खान के साथ मिलकर इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड के लिए घातक बल्लेबाजी कर रहे हैरी ब्रूक(66) को मुजीब ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक जो रूट(11) को भी मुजीब ने क्लीन बोल्ड कर दिया. उनका तीसरा विकेट क्रिस वोक्स(9) के रूप में आया. 
जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
इस ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते मुजीब उर रहमान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मुजीब(10) चौथे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर मोहम्मद नबी(15) हैं जबकि दूसरे पायदान पर दौलत जादरान(14) हैं. वहीं, 11 विकेट के साथ राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं.
215 रनों पर ऑलआउट हुई चैंपियन इंग्लैंड
बल्लेबाजों के ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम को जीत से बहुत पहले ही रोक दिया. इंग्लैंड की टीम 285 रनों का पीछा करते हुए 40.3 ओवर में मात्र 215 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक(66) ने बनाए. वहीं, डेविड मलान ने 32 रन जोड़े. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका.

[ad_2]

Source link