[ad_1]

चंदन सैनी, मथुरा
मथुरा. मथुरा नगर निगम के वार्ड नंबर चार भैरों गली में कुछ महीने पहले किया गया सीवर का काम लोगों के लिए जानलेवा साबित होने लगा है. नगर निगम की ओर से यहां सीवर लाइन डाली गई थी, लेकिन इसके कुछ दिनों बाद ही आसपास के मकानों की दीवारों में दरारें पड़नी शुरू हो गईं. इसको लेकर आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है.
सीवर लाइन के बाद मकानों में दरार पड़ने की लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की. पीड़ितों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से भी फरियाद की, लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी.
पलायन करने पर मजबूर की नौबतनगर निगम की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा वार्ड वासियों को उठाना पड़ रहा है. दरअसल लाइन बैठने के कारण कई मकान धराशाई हो गए हैं. ऐसे में भैरों गली के बाशिंदे काफी डरे हुए हैं और वो एक-एक कर यहां से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. वो कहीं और जाकर किराए के घर में रह रहे हैं.
वार्ड के लोगों का आरोप है कि निगम की ओर से सीवर लाइन डालने के बाद न तो नालियां बनवाई गईं और न ही सड़क को पाटा गया. इसके कारण पानी भरने से लाइन फट गई है और मकानों में दरारें आने लगी हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mathura news, Municipal Corporation, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 19:39 IST

[ad_2]

Source link