[ad_1]

रिपोर्ट: पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी के तहत मुरादाबाद को स्मार्ट बनाने की पहल लगातार जारी है. तरह-तरह के विकास नगर निगम द्वारा किए जा रहे हैं. वहीं, मुरादाबाद में लोगों की परेशानियों को देखते हुए नगर निगम द्वारा कई जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं. इस बॉक्स के जरिए लोग अपनी समस्याओं को सीधे कंट्रोल रूम तक पहुंचा सकेंगे. जहां से उनकी संबंधित समस्या की जानकारी संबंधित अधिकारी को देकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. न्यूज़ 18 लोकल की टीम ने इमरजेंसी कॉल बॉक्स का रियलिटी चेक कर लोगों को बताया कि किस तरह से इस इमरजेंसी कॉल बॉक्स की आप सहायता ले सकते हैं.

मुरादाबाद नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहरी क्षेत्रों में इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए है. किसी भी विकट परिस्थिति में लोगों को यह बॉक्स सुविधा पहुंचाएगी. इस इमरजेंसी कॉल बॉक्स में एक बटन लगा है. इस बटन के दबाने के बाद एक मैसेज कंट्रोल रूम में पहुंचेगा. इसके आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. यह बॉक्स पूरी तरह से इलेक्ट्रोनिक हैं और इनमे कैमरे भी लगे हैं.

35 जगह पर लगाए गए इमरजेंसी कॉल बॉक्सस्मार्ट सिटी के चीफ इंजीनियर एके मित्तल ने बताया कि टोटल 35 जगह पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं. इससे राहगीरों को किसी तरह की दुर्घटना एक्सीडेंट जाम सहित आदि परेशानी होने पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स पर लगाए गए लाल बटन को दबाकर इन समस्याओं से फायदा मिलेगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इमरजेंसी कॉल बॉक्स पर लगे लाल बटन को प्रेस करना है. बटन प्रेस करते ही आपकी कॉल इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में जाएगी. जहां पर आप की समस्या को सुना जाएगा और उस समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को अवगत करा दिया जाएगा. जिससे समय रहते आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

इन चौराहों पर लगाए गए इमरजेंसी कॉल बॉक्सइमरजेंसी कॉल बॉक्स मुरादाबाद में गुरहट्टी चौराहा, कोहिनूर तिराहा, लाकडी तिराहा संभल रोड, पीली कोठी चौराहा, लासा मार्ट चौराहा, काशीपुर तिराहा, कोठीवाल डेंटल कॉलेज, असलतपुरा गलशहीद चौराहा, मंडी चौक, प्रभात मार्केट, बुध बाजार चौराहा, मझोली चौराहा, कपूर कंपनी तिराहा, रोडवेज हरपाल नगर, रोडवेज पीतल नगरी, किल्ला तिराहा, मधुबनी तिराहा, ताड़ीखाना इंदिरा चौक, ताड़ीखाना, इंदिरा चौक, प्रिंस रोड, पीएसी तिराहा, गागन तिराहा दिल्ली रोड, रेलवे स्टेशन गेट नंबर 5, टाउन हॉल, लोको पूल, आजाद नगर तिराहा, रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2, शेरवा चौराहा, आशियाना पीवीआर तिराहा, संभल चौराहा, हनुमान मूर्ति तिराहा, इंपीरियल तिराहा, प्रकाश नगर चौराहा, हरथला चौराहा, फुव्वारा इन टोटल 35 जगह पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए है. इनकी मदद से आप आसानी से चिकित्सा, पुलिस जाम सहित आदि समस्याओं की जानकारी संबंधित अधिकारी को देखकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Moradabad PoliceFIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 18:14 IST

[ad_2]

Source link