[ad_1]

रिपोर्ट- अभिषेक राय
मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में आज या शनिवार को घाघरा नदी में 50 किलोग्राम का शिवलिंग मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वही शिवलिंग को देखने के लिए दोहरीघाट थाना में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जहां पर पुलिस ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा-पाठ किया, इसके बाद शिवलिंग को थाने के माल खाने में रखा गया है. वहीं एजेंसियों द्वारा जांच पड़ताल करके स्थानीय लोगों को सौंपने की बात कही जा रही है.
दरअसल, पूरा मामला मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के घाघरा नदी का है, जहां मल्लाह सुबह उठकर नदी में स्नान करने के लिए गए तो नदी में चमकती हुई चीज देखने के बाद लोगों ने उसे बाहर निकाला और उसे देखा तो वह शिवलिंग के रूप में था. उस पर शिवलिंग का पूरा रूप बना हुआ था.
शिवलिंग की कराई जाएगी जांचवहीं पूरे मामले में जब पुलिस को सूचना हुई तो लोगों ने पुलिस के द्वारा थाने के माल खाने में शिवलिंग को रखने का काम किया है. पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडेय ने बताया कि 5 मल्लाहों द्वारा यह सूचना दी गई कि दोहरीघाट थाना क्षेत्र के घाघरा नदी में एक शिवलिंग प्राप्त हुआ है, जो कि 50 किलोग्राम का बताया जा रहा है. हमने पहले पूरे विधि विधान के साथ शिवलिंग की पूजा करवाई. इसके बाद शिवलिंग को माल खाने में रखा गया है.
उसे एजेंसियों के द्वारा जांच पड़ताल करके ही किस समय का शिवलिंग है और क्या इसकी सच्चाई है जानते हुए उसे स्थानीय लोगों के माध्यम से उसे स्थापित या उनको सौंप दिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mau news, Sawan, UP newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 00:13 IST

[ad_2]

Source link