[ad_1]

Team India: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है. लेकिन भारत के पूर्व सेलेक्टर और खिलाड़ी सबा करीम का मानना है कि यदि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम को इस खिलाड़ी को लेना चाहिए था. 
इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 
भारत के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 के शो ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ में कहा, ‘वह (बुमराह) एक अनोखे गेंदबाज हैं. टी20 प्रारूप में आपको ऐसे गेंदबाज की तलाश रहती है जो नई गेंद से विकेट निकाले और फिर डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकें. बुमराह ऐसा कर सकते हैं और हालिया वर्षों में राष्ट्रीय टीम के नेतृत्व समूह का भी हिस्सा रहे हैं. इसलिए उनका T20 World Cup की टीम में ना होना भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है.’
इस खिलाड़ी के पास है अनुभव 
सबा करीम ने कहा, ‘मैं शमी के साथ जाऊंगा क्योंकि वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो मौका मिलने पर हमेशा भारत के लिए अच्छा करते हैं. साथ ही आपको कोई ऐसा अनुभवी गेंदबाज चाहिए जो शुरूआत में विकेट निकालकर दें. भारत को पावरप्ले में विकेट लेने वाले गेंदबाज की तलाश है और शमी यह कार्य पूरा कर सकते हैं.’
मोहम्मद सिराज को मिला मौका 
सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकि बचे दो मैचों के लिए मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया है. जबकि मोहम्मद शमी ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. जबकि वह जसप्रीत बुमराह की लेने के बड़े दावेदार थे. उनकी लाइन लेंथ बहुत ही सटीक होती है. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. शमी ने भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

[ad_2]

Source link