[ad_1]

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) करीब 2 साल बाद इंटरनेशनल लेवल पर आमने-सामने होंगे. इन 2 टीमों के बीच आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का महामुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा.
पाक के खिलाफ भारत का ‘हथियार’ कौन?
टीम इंडिया (India) एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) में पाकिस्तान (Pakistan) को धूल चटाने को बेकरार है. इसके विराट कोहली (Virat Kohli) अपने सबसे बड़े ‘हथियार’ का इस्तेमाल जरूर करेंगे जिससे बाबर आजम (Babar Azam) की टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर राहुल चाहर इस हसीना के इश्क में हो चुके हैं क्लीन बोल्ड, देखिए Unseen Photos
शमी से थर-थर कांपेगा पाकिस्तान!
हम बात कर रहे हैं स्टार पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जिसने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मुकाबले से पहले गदर मचा दिया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पैल में 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

‘लाला’ ने मचाया गदर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस मैच में सबसे पहले दोनों ओपनर्स को शिकार बनाया. जेसन रॉय (Jason Roy) और जोस बटलर (Jos Buttler) क्रमश: 17 और 18 रन ही बना सके. इसके बाद शमी ने खतरनाक दिख रहे लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को 30 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
 
Buttler Roy Livingstone 
Shami bhai breathed  in our first warm-up game against #INDvENG #T20WorldCup #SaddaPunjab pic.twitter.com/XDySlMYUSP
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) October 18, 2021

INNINGS BREAK!
 wickets for @MdShami11 wicket each for @Jaspritbumrah93 & @rdchahar1
England post 188/5 on the board.
The #TeamIndia chase to begin shortly. #INDvENG #T20WorldCup
: Getty Images pic.twitter.com/Cl74JvsGbv
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021

इतने सालों बाद फिर टक्कर
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आखिरी टक्कर 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी, हालांकि वनडे में ये दोनों ‘दुश्मन टीम’ पिछली दफा वनडे वर्ल्ड कप 2019 में आमने-सामने आई थी. भारत इस टूर्नामेंट में पाक को हर बार हराने का रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगा. 

 



[ad_2]

Source link