[ad_1]

ICC World Test Championship: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने के काफी करीब पहुंच गई है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम की उम्मीदे और बढ़ गई हैं. टीम को अब फरवरी-मार्च ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से ही टीम इंडिया के WTC के फाइनल में पहुंचने का फैसला होगा. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो भारत को फाइनल तक पहुंचा सकता है. 
WTC के फाइनल में पहुंचाएगा ये खिलाड़ी 
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा था. इस मैच में धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारत को हारी हुई बाजी जिताई थी. इस जीत के बाद मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए श्रेयस अय्यर का टीम में होना जरूरी है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस मैच की दोनों ही पारियों में कमाल का प्रदर्शन किया था. 
मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर कही ये बात 
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उम्मीदों को बरकरार रखना है तो श्रेयस अय्यर का होना बहुत जरूरी है. पिच के चौथे दिन स्पिनर्स फॉर्म में थे, अय्यर ने पिच पर डटे रहे और जीत दिलाई. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल घरेलू सीरीज के लिए वह भारतीय टीम के लिए अहम बल्लेबाज हैं.’
 
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 25, 2022
दोनों पारियों में चला बल्लेबाज 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस मैच की पहली पारी में भी भारतीय बल्लेबाजी को संभाला था. उन्होंने पहली पारी में 105 गेंदों पर 87 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले थे. वहीं, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दूसरी पारी में 46 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 29 रन बनाए थे. आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस साल टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.  
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 

[ad_2]

Source link