[ad_1]

हाइलाइट्सहाॅस्टल में बदबू आने पर पता चलाखिड़की टूटी थी, दरवाजा बंद थाहाॅस्टल में पंखे से लटका मिला छात्र का शवमिर्जापुर. मिर्जापुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हाॅस्टल में शुभम राय उर्फ गोलू (23) का शव शनिवार शाम फंदे से लटकता मिला. वह पॉलिटेक्निक के अंतिम वर्ष का छात्र था. सूचना पर कटरा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया. हाॅस्टल परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र के मौत से सनसनी फैल गई. इसके बाद सीओ सिटी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की. आजमगढ़ का रहने वाले शुभम राय अपने घर से दूर हॉस्टल में रह कर आईटी की पढ़ाई करते थे.
बता दें कि आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उबारपुर निवासी शुभम राय उर्फ गोलू (23) पुत्र गंगासागर राय मिर्जापुर के बथुआ स्थित पालीटेक्निक कॉलेज में आईटी की पढ़ाई कर रहा था. वह हाॅस्टल में ही रहता था. इस वर्ष उसका आईटी का फाइनल था.

मृतक छात्र करीब 22-23 साल का है और आजमगढ़ का मूल निवासी है। शव पंखे से लटका मिला जो करीब 2 दिन पुराना है। हमने शव को अपने कब्ज़े में लिया है, पंचायत नामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई जारी है। परिवार वालों ने कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस जांच कर रही है: संजय वर्मा,SP(सिटी),मिर्जापुर pic.twitter.com/FcOtaf9j8n

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022

बीते 18 जुलाई को उसकी परीक्षा खत्म हुई, जिसके बाद वह 19 जुलाई को अपने घर चला गया. इसके बाद से हाॅस्टल बंद चल रहा था. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शव दो दिन पुराना है.

सभी छात्र 19 तारीख को परीक्षा खत्म होने के बाद घर चले गए थे। परिजनों से बात करने पर पता चला कि मृतक छात्र 21 तारीख को बनारस में इंटरव्यू बोलकर घर से निकला था। जिस कमरे में शव मिला है वह हॉस्टल बंद था। खिड़की का ग्रिल टूटा था जिसके सहारे शायद छात्र अंदर गया हो: कॉलेज के प्रिंसिपल pic.twitter.com/wlUIQ1UFsy

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022

वीडियोग्राफी में होगा पोस्टमार्टममृतक छात्र का मोबाइल कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. एएसपी सिटी संजय कुमार वर्मा का कहना है कि पालिटेक्निक के हाॅस्टल के कमरे में पंखे से लटका दो दिन पुराना शव मिला है. परिजन आए हैं. उनकी ओर से किसी प्रकार का शक नहीं जताया गया है. दो डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम होगा. जांच रिपोर्ट में जो बात सामने आएगी, उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Mirzapur news, Up crime news, UP police, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 16:32 IST

[ad_2]

Source link