[ad_1]

Michael Vaughan statement: भारतीय टीम को हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टीम ने लगातार दूसरी बार WTC फाइनल जीतने के मौका भी गंवा दिया है. इसके बाद आईसीसी की तरफ से स्लो ओवर रेट के चलते टीम इंडिया पर भारी-भरकम जुर्माना ठोका गया था. इस पर अब एक दिग्गज क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सिर्फ जुर्माने से ही काम नहीं चलने वाले इसके लिए एक और सजा का ऐलान करना चाहिए.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
दोनों टीमों पर लगा भरी जुर्माना
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के आखिरी दिन के समापन के तुरंत बाद यह पुष्टि की गई थी कि भारतीय टीम ने अपनी धीमी ओवर गति के लिए पूरी मैच फीस खो दी है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी मैच फीस का 80 प्रतिशत खोया है. भारत को लक्ष्य से पांच ओवर कम करने का फैसला सुनाया गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया को चार ओवर कम पाया गया. खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के मुताबिक, खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है.
इस दिग्गज ने कही ये बड़ी बात 
स्लो रेट में लगने वाले जुर्माने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दे दिया है. उनके मुताबिक आईसीसी को धीमी ओवर गति के लिए 20 रन प्रति ओवर जुर्माने के तौर पर लगाए जाना चाहिए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जुर्माने से काम नहीं चलता.. इसलिए खेल के अंत में बल्लेबाजी करने वाली टीम को दिए जाने वाले रन ही एकमात्र रास्ता हो सकते हैं.. 20 रन प्रति ओवर..’
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 12, 2023
भारत को मिली थी शर्मनाक हार
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे, जबकि भारतीय टीम 296 रन तक ही पहुंच पाई थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन पर घोषित कर भारत के सामने 444 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य रखा. भारत की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता बन गया. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया की ये लगातार दूसरी हार थी.

[ad_2]

Source link