[ad_1]

रजनीश यादव/ प्रयागराज: अगर आपको लगता है कि देश के महान विभूतियों के नाम से ही डाक टिकट जारी किए जाते हैं, तो ऐसा नहीं है. अगर आप भी अपने नाम से डाक टिकट निकलवाने के शौकीन हैं तो इस योजना के तहत आप अपने नाम से डाक टिकट निकलवा सकते हैं.अधिकतर लोगों की इच्छा होती है कि उनके नाम से भी डाक टिकट जारी हो. उनके नाम से भी पत्र का आदान प्रदान किया जा सके और उन्हीं के डाक टिकट से ही पार्सल भी भेजा जा सके. दरअसल, सरकार की इस योजना के तहत कोई आम आदमी भी अपनी फोटो डाक टिकट पर छपवा सकता है.

भारत सरकार की ओर से देश की उन नागरिकों की इच्छाओं को भी पूरा करने के लिए एक योजना बनाई गई जो यह चाहते हैं कि उनके नाम से भी डाक टिकट निकले. इसके लिए 2011 में माय स्टैंप (My Stamp) योजना की शुरुआत की गई. जिसके तहत आप अपने नाम से, अपने सगे संबंधियों के नाम से डाक टिकट निकलवा सकते हैं और उसका उपयोग कर डाकघर के माध्यम से देश की किसी भी कोने में कोई पत्र या वस्तु को भेजा जा सकता है.

300 रुपये का खर्चप्रयागराज प्रधान डाकघर के पीआरआई राजेश वर्मा बताते हैं कि 300 रूपए देकर कोई भी व्यक्ति अपने नाम से अपने बेटे के नाम से अपने रिश्तेदार के नाम से 12 टिकट जारी करवा सकता है. बस एक शर्त होनी चाहिए कि वह व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति का न हो और उसके ऊपर कोई मुकदमे दर्ज न हो.

किसी को भी कर सकते हैं भेंटराजेश वर्मा बताते हैं कि यह डाक टिकट किसी के बर्थडे, शादी की सालगिरह, आदि पर निकलवा कर उनको भेंट भी कर सकते हैं. ऐसा प्रयागराज में बहुत लोग करते हैं कि अपने बच्चों के जन्मदिन पर उनके नाम से डाक टिकट निकलवाते हैं. वहीं कुछ लोग अपनी सालगिरह पर पति-पत्नी के साथ की फोटो पर डाक टिकट निकलवाते हैं. सबसे अच्छी बात क्या है इस डाक टिकट की ही उतनी वैल्यू होती है जितनी अन्य डाक टिकट की होती है. यह सुविधा डाकघर के फिलेटली विभाग में मिलती है जहां पर इससे संबंधित पूरी जानकारी मिल जाती है.
.Tags: Local18, Post OfficeFIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 11:16 IST

[ad_2]

Source link