[ad_1]

धीर राजपूत/फिरोजाबाद: दीपावली का पर्व दीपों और खुशियों का त्योहार है. इस त्योहार पर लोग घरों को सुंदर-सुंदर तरीके से सजाते हैं, जहां एक तरफ लोग इलेक्ट्रिक और चाइनीज आइटम का इस्तेमाल करते हैं, वहीं फिरोजाबाद में महिलाएं गाय के गोबर का इस्तेमाल कर लक्ष्मी गणेश तैयार कर रही हैं. इनकी डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि आस्ट्रेलिया तक हो रही है. महिलाओं का समूह इन्हें तैयार करने में लगा हुआ है.

फिरोजाबाद के लोहिया नगर में महिलाओं का समूह चलाने वाली डॉ. शिल्पा जैन ने बताया कि उनके यहां गाय के गोबर से दीपावली के लिए लक्ष्मी गणेश समेत कई तरह के आइटम तैयार हो रहे हैं और ऑर्डर पर भेजे जा रहे हैं. उनके यहां 10 से 12 महिलाएं इन्हें तैयार कर रही हैं और पैकिंग के बाद इन्हें अलग-अलग जगह पर भेजा जा रहा है.

दे रही पर्यावरण संरक्षण का संदेशगाय के गोबर को सुखाकर उसमें कई तरह के पाउडर मिलाकर आटे की तरह बनाया जाता है और उसके बाद उसे लक्ष्मी गणेश का आकार देकर उस पर अलग-अलग तरह के कलर किए जाते हैं. जिससे मूर्तियां काफी सुंदर दिखाई देती हैं. साथ ही गाय के गोबर से दीपक भी तैयार हो रहे हैं. जिनकी खूब डिमांड है. वहीं एक मूर्ति की कीमत 90 रुपए से शुरू है, जिन्हें दुकानदार थोक के रेट में खरीद रहे हैं. गाय के गोबर से तैयार होने वाले दीपक ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे हैं.

गाय के गोबर से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियांगाय के गोबर से मूर्तियां बनाने वाली डॉक्टर शिल्पा जैन ने बताया कि वह 6 साल से गाय के गोबर का इस्तेमाल कर इन मूर्तियों को तैयार कर रही हैं और धीरे-धीरे इन मूर्तियों की डिमांड हर जगह होने लगी है. उनके यहां से मूर्तियों को तैयार कर बाहर भी भेजा जा रहा है. इसके साथ ही कई महिला को इससे स्वरोजगार भी मिल रहा है.
.Tags: Diwali, Firozabad News, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 22:53 IST

[ad_2]

Source link