[ad_1]

मेरठ. देशभर में बेटियों की बहादुरी के किस्से सुनने और देखने को मिलते हैं. ये बेटियां भी इतनी हिम्मती होती हैं कि अच्छे-अच्छे बदमाशों के पसीने छूट जाते हैं. कुछ इसी तरह का नजारा मेरठ के लालकुर्ती स्थित मैदा मोहल्ले में देखने को मिला. यहां अपनी दादी के साथ सड़क पर जा रही रिया ने हौसलों के दम पर बदमाशों को पस्त कर दिया. रिया ने बदमाशों को ऐसा सबक सिखाया कि वे भागते नजर आए.दरअसल, रिया अपनी दादी संतोषी के साथ लालकुर्ती छोटा बाजार में घूमने गई थी. उसी वक्त उन्हें अपना हौसला दिखाने की जरूरत पड़ गई. हुआ यह कि यहां उनकी दादी से बाइक सवार बदमाशों ने कुंडल लूट लिए. यह देख रिया बदमाशों से भिड़ गईं. उन्होंने एक बदमाश को बाइक से नीचे गिरा दिया. तब घबराए बदमाशों ने रिया से भिड़ने के बजाए भागना मुनासिब समझा. हां, बदमाशों के हाथ एक कुंडल लगा है. रिया की हिम्मत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिया का यह वीडियो पुलिस प्रशासन ने भी देखा. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की पहचान की. फिर उन्हें तलाशा. पुलिस को सामने देख बदमाश भागने लगे तो पुलिस ने उनके पांव पर गोली चलाई. गोली सही निशाने पर लगी और बदमाश गिर पड़ा. तब उसके साथ के बदमाशों ने खुद ही सरेंडर कर दिया. पुलिस ने इन तीनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया है. बताते चलें कि इन झपटमारों को पकड़ने के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में 8 टीमें बनाई गई थीं, जिन्होंने 7 घंटे में ही 3 बदमाशों को पकड़ लिया.
रिया की बहादुरी से प्रभावित मेरठ एसएसपी रोहित सजवाण ने उन्हें सम्मानित किया है. रिया ने News18local से बताया कि उनके सामने बस यही था कि कैसे न कैसे इन बदमाशों को सबक सिखाया जाए. इसीलिए वे भिड़ गईं. इसी हिम्मत के कारण बदमाश सिर्फ एक ही कुंडल लूट कर भाग सके. हालांकि उन्होंने बताया कि सभी लोग वीडियो तो बना रहे थे. अगर समाज आगे बढ़े तो इस तरह की वारदात रुक सकती है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर रिया का वायरल वीडियो देख हर कोई मेरठ की बहादुर बेटी की प्रशंसा कर रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 21:29 IST

[ad_2]

Source link