[ad_1]

विशाल भटनागर/मेरठ. अक्सर देखने को मिलता है कि कुछ लोगों को पुरानी चीजों को संभालकर रखने का क्रेज होता है. वह उसकी देखभाल बिल्कुल उसी तरह से करते हैं. जिस तरीके से हम नए वाहन या किसी न‌ए समान की करते हैं. कुछ इसी तरह का नजारा मेरठ के शास्त्री नगर स्थित सेक्टर 9 में देखने को मिला है. जहां सन 1935 में इंग्लैंड निर्मित ऑरनटेन विंटेज कार चर्चा का विषय बनी हुई है.

विंटेज कार को संभाल कर रखने वाले वाजिद बताते हैं कि उन्हें पुरानी गाड़ियों को रखने का शौक है. यह कार सन 1935 में इंग्लैंड में बनी थी. इसका नाम ऑरनटेन है. उन्होंने बताया कि इस कार को 15 साल पहले दिल्ली से नौ लाख रुपए में खरीदा था. जिसके बाद मेरठ आरटीओ कार्यालय से इसका रजिस्ट्रेशन कराया गया था. तब से लेकर इसकी फिटनेस और सर्विस का भरपूर ध्यान रखते हैं.

आरटीओ कार्यालय में किया री-रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाईवाजिद द्वारा अपनी इस गाड़ी को नियमों के अंतर्गत रखने के लिए री-रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ कार्यालय में अप्लाई किया है. आरटीओ कार्यालय की ओर से विंटेज वाहन को अहमियत देते हुए 50 साल पुराने वाहनों को रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया था ताकि विरासत लोगों के पास बनी रहे. इसी कड़ी में इसके लिए भी प्रक्रिया शुरू हुई है. अभी तक इस गाड़ी की बात की जाए तो फिटनेस में यह गाड़ी बिल्कुल सही पाई गई है. इंजन से लेकर बॉडी तक किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं है. इस गाड़ी पर रंग फिर से किया गया है.

गाड़ी फिटनेस में बिल्कुल पास पाई गईसंभागीय परिवहन अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि गाड़ी फिटनेस में बिल्कुल पास पाई गई है. ऐसे में नियमों के अंतर्गत विंटेज सीरीज का नंबर इस कार को जारी किया जाएगा. बताते चलें कि मेरठ में कई ऐसी आपको मोटरसाइकिल एवं अन्य प्रकार के वाहन देखने को मिलेंगे, जिन्हें विंटेज का दर्जा दिया हुआ है. हालांकि इन वाहनों को प्रतिदिन चलाने पर रोक रहती है, लेकिन प्रदर्शनी सहित अन्य प्रकार के कार्यक्रमों में ऐसी चीजें देखने को मिलती है.
.Tags: Car, Latest hindi news, Local18, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 11:07 IST

[ad_2]

Source link