[ad_1]

रिपोर्ट- विशाल भटनागरमेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ की गजक का स्वाद हर किसी के दिल और जुबान पर बना रहता है. सर्दी का मौसम जैसे ही बढ़ता जा रहा है, अब विशेष तौर पर तिल की बर्फी और लड्डू की भी डिमांड देखने को मिल रही है, जिससे कि सर्दी के मौसम में टेस्ट भी बना रहे और सेहत भी बेहतर रहे. सर्दियों में गुड़, तिल व ड्राई फ्रूट्स का उपयोग शरीर के लिए काफी फायदेमंद बताया जाता है. इन्हीं बातों को देखते हुए मेरठ के बाजारों में विशेष रुप से तिल के लड्डू और बर्फी बनाई जा रही है.बच्चे हों या बुजुर्ग सभी आसानी से इसका स्वाद ले सकते हैं. क्योंकि दोनों के लिए ही यह लड्डू और बर्फी काफी फायदेमंद है. अगर रेट की बात की जाए तो ₹480 से लेकर ₹800 तक बाजार में लड्डू के रेट हैं.बेहद खास तरीके से तैयार होते हैं लड्डू और बर्फीNews18 local से खास बातचीत करते हुए बुढ़ाना गेट स्थित श्री रामचंद्र सहाय गजक भंडार वाले कुशान गोयल ने बताया कि तिल के लड्डू और बर्फी बनाने में सभी प्रकार के ड्राई फ्रूट्स, मावा, देसी घी सहित अन्य प्रकार की सामग्री का उपयोग किया जाता है. यह इस उद्देश्य से बनाई जा रही है कि आमजन को उससे फायदा हो. उन्होंने बताया कि सर्दी शुरू होते ही तिल और गुड़ के अलग-अलग आइटम की डिमांड में तेजी देखने को मिलती है. अभी की बात करें तो सबसे ज्यादा तिल की बर्फी, मलाई बर्फी और तिल के लड्डू की मांग ज्यादा है.दिल्ली-हरियाणा तक भेजी जाती है मेरठ की गजकबताते चलें कि मेरठ के बुढ़ाना गेट स्थित गजक बाजार की खासियत यह है कि मेरठ से नहीं बल्कि दिल्ली, हरियाणा सहित आसपास के राज्य और अन्य शहरों में बड़ी मात्रा में गजक की सप्लाई की जाती है. अगर आप भी मेरठ की रेवड़ी गजक बर्फी लड्डू का स्वाद चखने से रह गए हैं, तो यहां जरूर आएं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 13:40 IST

[ad_2]

Source link