[ad_1]

हाइलाइट्सजाली दस्तावेजों के आधार पर ठगी करता था शाह आलमनौकरी लगवाने के नाम पर मंगवाता था कागजातमेरठ: अगर अचानक आपको पता चले कि आपके नाम पर लाखों का लोन है और बैंक वाले आप की तलाश में है, तो सोचिए आप पर क्या गुजरेगी. ऐसा ही चैंकाने वाला मामला मेरठ से सामने आया है, जहां एक शख्स की जानकारी के बिना उसके नाम पर लाखों का लोन ले लिया गया था. अर्जुन सिंह नामक इस व्यक्ति को जब पता चला कि उसके नाम पर 90 लाख का लोन लिया गया है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
पूरे मामले की तहकीकात की गई तो पता चला कि उसके डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके एक नटवरलाल ने बैंकों से 90 लाख का लोन लेकर ऐशो आराम की जिन्दगी गुजार रहा है. जिसके बाद पुलिस ने शाह आलम नामक इस नटवरलाल पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
पूरा मामला मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र का है. जहां एक नटवरलाल धोखाधड़ी और जालसाजी कर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर बैंकों से लोन ले लेता था. इसमें ज्यादातर वह प्राइवेट बैंक हैं जो जल्द से जल्द लोन देने का दावा करते हैं. उसने कोटक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक के अलावा और भी कई बैंकों से अलग-अलग धनराशि का लोन लिया है, वो भी किसी और के जाली दस्तावेजों के आधार पर. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मेरठ के नटवरलाल शाह आलम को गिरफ्तार कर लिया.
नौकरी के नाम पर मंगाता था कागजातपुलिस पूछताछ के दौरान शाह आलम ने बताया कि naukri.com वेबसाइट पर जाकर वह लोगों का प्रोफाइल चेक करता था. उसके बाद उन्हें कॉल करके नौकरी का झांसा देता और उनके कागजात मंगवा लेता था. कागजात आने के बाद शाह आलम डॉक्यूमेंटस एडिट करके अपनी फोटो लगाकर खुद जॉब करने लगता था. उसके बाद वो उसी जॉब के कागजात के आधार पर लोन के लिए अप्लाई कर देता था. आरोपी द्वारा मेरठ के अर्जुन सिंह नामक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही कारनामा किया गया. आरोपी ने अर्जुन को सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी के नाम पर लुभाया और उसके बाद काउंसलिंग के नाम पर उनसे कागजात मंगा लिए. कागजात मिलने के बाद उसने पहले अर्जुन सिंह के नाम पर 20 लाख का लोन लिया. उसके बाद उसने अलग-अलग और बैंकों से कुल 90 लाख का लोन ले डाला.
ऐशो आराम की जिन्दगी गुजार रहा थाशाह आलम नामक नटवरलाल ठगी से लूटे हुए रुपयों से ऐशो आराम की जिन्दगी गुजार रहा था. ठगी से लूटी गई रकम से उसने एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एकेडमी खोल लिया है. इसके अलावा नोएडा के शाहबेरी में 200 गज का प्लॉट भी ले लिया है. शाह आलम की करतूत उजागर होने के बाद मेरठ के थाना लालकुर्ती पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से महंगे मोबाइल लैपटॉप और लोगों के एडिटेड कागजात मिले हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी पर केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Meerut Crime News, Meerut news, Meerut police, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 17:12 IST

[ad_2]

Source link