[ad_1]

निखिल अग्रवाल/ मेरठ: जिले के एक पेट्रोल पंप का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पेट्रोल पंप कर्मियों की गुंडागर्दी साफ दिख रही है. पंप पर ही एक परिवार को बुरी तरह से पीटा जा रहा है. चलिए, आपको पूरी घटना बताते हैं कि आखिर ग्राहक की पेट्रोल पंप कर्मियों ने इतनी बर्बरता से पिटाई क्यों की और मामले में अब तक क्या हुआ?दरअसल, पूरी घटना मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के रोहटा रोड की है, जहां एचपी के एक पेट्रोल पंप पर देर रात ग्राहक और पंप कर्मचारियों में जमकर मारपीट हो गई. आरोप है कि एक कार सवार दंपत्ति अपने बच्चों के साथ पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए पहुंचा था. ग्राहक ने पंप कर्मचारी से 200 रुपये का तेल डालने के लिए कहा. तेल डालने के बाद ग्राहक को लगा कि घटतौली हो गई है. ऐसे में ग्राहक ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी. इसके विरोध में पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने पहले तो दुर्व्यवहार किया, फिर बात बढ़ने पर मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारी इकट्ठा हो गए और सबने मिलकर पति-पत्नी और उनके बच्चों को जमकर पीट दिया.CCTV फुटेज में दिखी मारपीटपेट्रोल पंप पर कर्मचारियों की करतूत की शिकायत करने के लिए दंपत्ति थाने पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज को खंगाला. फुटेज में घटना साफ-साफ दिखी. पुलिस ने पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, इस मामले में कई और गिरफ्तारियां बाकी हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है, ताकि अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्तार हो सकें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 19:24 IST

[ad_2]

Source link