[ad_1]

रिपोर्ट: विशाल भटनागर, मेरठयूपी बोर्ड (UP board) 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 2022 में इस बार मेरठ (Meerut) के मेधावियों ने एक बार फिर से परचम लहराया है.जहां हाई स्कूल (high-school) के Result-2022 परिणाम में गत वर्षों की तुलना में सुधार देखने को मिला.तो वहीं 12वींके परिणाम में मामूली गिरावट भी देखने को मिली है.परीक्षा परिणामों की बात करें तो अबकी बार दसवीं में 91.84 फ़ीसदी व 12वीं में 85 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.हाई स्कूल में 37213 परीक्षार्थियों ने पेपर दिए थे.जिसमें से 34175 विद्यार्थी पास हुए. जबकि इंटर में अब की बार 36003 छात्र-छात्राओं में पेपर दिए थे.उसमें से 31784 छात्र-छात्राएं पास हुए है.
हाई स्कूल में श्रेयांश तो इंटर में सौरभ रहे जिला टॉपरहाई स्कूल में जहां कंकर खेड़ा निवासी श्रेयांश कुमार ने जिले में प्रथम स्थान पाया.वहीं दूसरी ओर इंटर में गगोल निवासी सौरभ ने प्रथम स्थान पाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है.
यह रहे मेरठ के टॉपर10 वीं में प्रथम स्थान श्रेयांश कुमार, दूसरे पर सवी विनीत यादव, मोहित सैनी, मोहम्मद हमीद, अंशिका, अनुषा, आकांक्षा विदूड़ी, सिया, अजय, समीन, सलोनी, की कीतेश सिंह,मानसी,जय वर्मा,राघव प्रकाश,शिफा अंसारी ने जिले में टॉप टेन में जगह बना कर सफलता हासिल की है.12 वीं मेंसौरभ कुमार,विश्वेंद्र, सानिया,अंशु यादव, अंजना, श्यान, संध्या सिंह, अनुभव, आशा सैनी, प्रियांशी, तुलसी झा, गुंजन, आसमा खान ने जिला टॉपर में अपनी जगह बनाई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Board Exam, UP Board Exam 2022, Up board result 2022FIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 13:17 IST

[ad_2]

Source link