[ad_1]

मेरठः-पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड Paschimchal Vidyut Vitran Nigam Limited द्वारा जिन उपभोक्ताओं ने ओटीएस OTS योजना Scheme के अंतर्गत भी अभी तक अपना बकाया जमा नहीं किया है.तो ऐसे उपभोक्ताओं पर अब कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है.प्रथम चरण में ऐसे सभी उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा नोटिस Notice भेजा जाएगा.ताकि उपभोक्ता ओटीएस योजना के तहत अपना बिजली power बिल Bill जमा करा सकें .
मेरठ जनपद में 50,000 से ज्यादा के बकाए के हैं 30,538 उपभोक्तापश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के पीआरओं एचएस सिंह के अनुसार के 14 जनपदों में 50 हजार से अधिक के कुल 302080 के बकायेदार उपभोक्ता हैं.जिनमें मेरठ क्षेत्र में 30538, गाजियाबाद क्षेत्र में 12711, बुलन्दशहर क्षेत्र में 44079, मुरादाबाद क्षेत्र में 74679, नोएडा क्षेत्र में 21073 एवं सहारनपुर क्षेत्र में 103639 बकायेदार उपभोक्ता है.जिनको नोटिस भेजें जा रहे हैं.उन्होंने बताया कि अब तक एक लाख से अधिक के 113337 बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस सर्व किये गये थे.
यह योजना इस तरह विभाग कर रहा प्रचार एकमुश्त समाधान योजना घरेलू (एलएमवी-1) वाणिज्यक (एलएमवी-2) एवं निजी नलकूप (एलएमवी-5) श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया बिलों में लगे विलम्बित अधिभार में छूट के लिये एक महत्वपूर्ण योजना है.इसमें नियम अनुसार 50% एवं 100% तक ब्याज में छूट का प्रावधान है.उपभोक्ताओं तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए योजना का प्रचार-प्रसार मुनादी, पम्पलेट एवं ई-रिक्शा द्वारा अनाउंसमेंट स्तर पर किया जा रहा.गौरतलब है कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी सभी 14 जिलों की बकाए की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं.
रिपोर्टविशाल भटनागरमेरठ

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: मेरठ

[ad_2]

Source link