[ad_1]

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंत्री नकुल दुबे (Nakul Dubey) बहुत जल्द कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. बताया जा रहा है कि नकुल दुबे गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं. इससे पहले बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी का ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उन पर पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण ये कदम उठाया गया था. इस की जानकारी मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी थी. इसी साल यूपी विधानसभा चुनावों में नकुल दुबे को पार्टी का प्रमुख ब्राह्मण चेहरे के तौर पर पेश किया गया था.
आपको बता दें बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के बाद नकुल दुबे पार्टी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा माने जाते थे. पहली बार 2007 में बसपा ने उत्तर प्रदेश में बहुमत हासिल किया तो लखनऊ की महोना सीट से नकुल दुबे भी विधायक निर्वाचित हुए. इस जीत का सेहरा उनके सिर भी गया और मायावती ने उन्हें कैबिनेट मंत्री पद से नवाजा. नकुल दुबे की पढ़ाई लखनऊ से हुई है. उन्होंने 1984 में लखनऊ के विद्यांत हिंदू डिग्री कॉलेज से बीए किया, इसके बाद 1987 में उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से एलएलबी पास किया.

योगी 2.0 का पहला बजट विधानसभा में पेश, वित्‍त मंत्री बोले- हमने प्रदेश में कानून का राज कायम किया

इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में वकालत शुरू की. वह सतीश चंद्र मिश्रा के काफी करीबी माने जाते हैं. बसपा से पहली बार टिकट मिलने पर उन्हें जीत हासिल हुई थी. इसके बाद जीत उन्हें नसीब नहीं हुई. 2014 के लोकसभ चुनाव में भी नकुल दुबे ने भाग्य आजमाया लेकिन वह तीसरे स्थान पर ही आ सके. इसके बाद 2019 के आम चुनाव में वह सपा- बसपा गठबंधन की तरफ से मिली सीट पर सीतापुर से चुनाव में खड़े हुए लेकिन यहां भी उन्हें हार ही नसीम हुई. हाल ही में यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा ने उन्हें प्रमुख ब्राह्मण चेहरे के तौर पर पेश किया लेकिन पार्टी चुनाव में कोई कमाल नहीं दिखा सकी, बल्कि अपने सबसे खराब दौर में पहुंच गई.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BSP chief Mayawati, BSP MLA, Lucknow news, Priyanka gandhi, UP Congress, UP Politics Big UpdateFIRST PUBLISHED : May 26, 2022, 12:15 IST

[ad_2]

Source link