[ad_1]

महोबा. यूपी में हुई एक दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना महोबा की है जहां कुएं के अंदर जहरीली गैस के रिसाव से ये घटना घटी. मृतकों में पिता सहित दो पुत्र शामिल हैं जिनकी दर्दनाक मौत हुई. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अचेत अवस्था में हमीरपुर जिले के मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां पर तीनों को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए महोबा वापस भेज दिया था.

सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. घटना उत्तर प्रदेश के महोबा जिले स्थित खन्ना थाना क्षेत्र के मवई गांव की है. यहां रहने वाले 58 वर्षीय वीरेंद्र कुमार कुएं में मोटर का पंप सही करने के लिए उतरे थे लेकिन काफी देर तक ऊपर नहीं आये. बेटे के आवाज देने पर भी उनका कोई जबाब नहीं आया इस कारण उनका पुत्र देवेंद्र कुमार और उसके बाद दूसरा पुत्र चंद्रप्रकाश पिता को देखने के लिए कुएं में उतर गए  लेकिन काफी समय तक वो दोनों भी कुंए से ऊपर नहीं आए.

इसके बाद कुएं पर बैठी वीरेंद्र कुमार की पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण इकट्ठे हो गए और आनन-फानन में तीनों को कुएं से मूर्छित अवस्था में बाहर निकाला. सभी को इलाज के लिए पड़ोसी जिले हमीरपुर जिले के मौदहा सीएचसी में लेकर गए. अस्पताल ने तैनात डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए वापस महोबा भेज दिया. घटना की सूचना पर जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार और पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता मर्चरी हाउस पहुंची. परिवार के एक साथ तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mahoba news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 21:12 IST

[ad_2]

Source link