[ad_1]

मेरठ. यूपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. कई मेधावियों ने विपरीत परिस्थितियों को मात देते हुए कामयाबी की उड़ान भरी है. इन्हीं में से एक हैं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के मेरठ टॉपर सौरभ कुमार. एमएसएस इंटर कॉलेज रिठानी मेरठ के छात्र ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 90.60 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने पांच सौ में 453 अंक हासिल किए हैं.
सौरभ कुमार के पिता माली हैं. दूसरों के घर जाकर अच्छे फूल उगाने का हुनर रखते हैं. माली पिता ने अपने बेटे की राह पर से कांटे हटाने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया. अब बेटे ने जब इंटरमीडिएट परीक्षा में मेरठ टॉप किया तो पिता के मानो सारे कष्ट दूर हो गए हों. मेरठ के से गांव में रहने वाले सौरभ के घर की हालत देखकर लगता है कि गुदड़ी के लाल कैसे  होते हैं. माली पिता के घर की माली हालत ठीक नहीं है, लेकिन उनमें अपने बच्चे को आगे बढ़ाने का उसके सपनों को पूरा करने का हौसला है.
आईएएस बनकर दूर करूंगा पिता की तकलीफें: सौरभअपने पिता को आदर्श मानने वाले सौरभ का कहना है कि उनके पिता जरुर माली हैं, लेकिन वो आईएएस बनेगा और उनकी सारी तकलीफों को दूर कर देगा. सौरभ आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं. सौरभ समूचे गांव के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं. गांव के बच्चे सौरभ को आदर्श मानकर उन्हें फूल का गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं. सौरभ ने कामयाबी की अभी पहली सीढ़ी चढ़ी है. उसकी कोशिश आईआईटी करने के बाद आईएएस बनने की है.
सोशल मीडिया से हमेशा दूर रहा सौरभसौरभ जब बात करते हैं तो पूरे आत्मिश्वास के साथ कहते हैं कि उन्हें ऐसे ही परिणाम की उम्मीद थी. सौरभ का कहना है कि सिर्फ परिवार की आर्थिक स्थिति की वजह से थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा बाकी कोई दिक्कत नहीं है. सौरभ के भाई शोभित का कहना है कि उनका भाई सोशल मीडिया से हमेशा दूर रहा और शायद आज के दौर में यही उसकी कामयाबी का राज है. सौरभ की मां मुनीष का कहना है कि उनके बेटे ने नाम रोशन कर दिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news, Success Story, UP newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 23:34 IST

[ad_2]

Source link