[ad_1]

गाजियाबाद. मालदीव और घाना के स्वास्थ्य मंत्रियों और उच्च अधिकारियों ने गाजियाबाद के एक निजी अस्‍पताल दौरा किया. इसका उद्देश्‍य भारत के अस्पतालों में दोनों देशों के मरीजों के ट्रीटमेंट की सुविधा के लिए अनुबंध था. मंत्रियों का प्रतिनिधि देश में चल रही तीन दिन की अंतर्राष्ट्रीय एडवांटेज हेल्थ केयर इंडिया कांफ्रेंस में भाग लेने आए थे.

यशोदा अस्‍पताल कौशांबी के सीएमडी डॉ. पीएन अरोड़ा ने बताया दोनों देशों के मंत्रियों के साथ वार्ता सफल रही है. मालदीव के राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. शाह अब्दुल्ला माहिर और घाना के उप स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री असेई सेइनि महामा ने अस्‍पताल में उपलब्ध रोबोटिक सर्जरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उन्नत सुविधाओं को विश्व स्तरीय बताया. उन्होंने अपने देश के डॉक्टरों और नर्सों की ट्रेनिंग, टेलीमेडिसिन, रोबोटिक सर्जरी, पेन मैनेजमेंट, आईवीएफ की आवश्यकता के लिए यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी का सहयोग मांगा.

डॉ. अरोड़ा ने कहा बहुत ही जल्द प्रपोजल भेजकर दोनों देशों के बीच में चर्चा होगी और जल्द ही अनुबंध कर लिया जाएगा. जिससे इन दोनों देशों के मरीजों का उपचार अस्‍पताल में किया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, HealthFIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 19:00 IST

[ad_2]

Source link