[ad_1]

अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों के चाल का अपना विशेष महत्व है.सभी 9 ग्रहों के स्थिति के आधार पर मनुष्य के भाग्यफल की गणना की जाती है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहों के इन चाल में गुरु ग्रह की अच्छी स्थिति मनुष्य को धनवान बनाती है. कुंडली में जब गुरु मजबूत होता है तो मनुष्य के जीवन में सुख,शांति और ऐश्वर्य लाता हैं. वैवाहिक जीवन को मजबूत करने के साथ उसे सुखमय भी बनाता है.

काशी के विद्वान स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि मनुष्य के जीवन में जब गुरु की महादशा या अंतर्दशा हो और कुंडली में गुरु मजबूत स्थिति में हो तो जीवन के हर मोड़ पर किस्मत उसका साथ देती है.इस दौरान मनुष्य अपार धन,सम्पति का मालिक हो जाता है.इसके अलावा पुत्र प्राप्ति के योग भी होतें है. बता दें कि गुरु की महादशा और अंतर्दशा 16 साल तक होती है.

गुरु के शुभ संकेत

कुंडली में देव गुरु की महादशा हो तो इस दौरान मनुष्य के जीवन में कई बदलाव भी दिखतें है.महादशा में मनुष्य का मन पढ़ाई लिखाई में लगता ही.इसके अलावा पूजा पाठ में भी उनकी रुचि बनी रहती है.इस दौरान जीवन में थोड़े मेहनत का फल भी काफी अच्छा मिलता है.

ऐसे करें गुरु को मजबूत

गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन व्रत रखना चाहिए.इसके अलावा पीले रंग के वस्त्रों का प्रयोग करना चाहिए.इस दिन हल्दी का तिलक भी लगाना बेहद शुभकारी होता है.इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है.गुरुवार के दिन किसी को भी बकाया धन नहीं देना चाहिए.इसके अलावा इस दिन गुड़ का सेवन भी करना चाहिए.इस दिन गुड़ और चने का दान करने से भी कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती हैं.

(नोट: यह खबर ज्योतिषशास्त्र और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है.News 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Hindi news, Local18, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 08:44 IST

[ad_2]

Source link