[ad_1]

रिर्पोट- धीरेन्द्र शुक्ला

चित्रकूट: भगवान श्रीराम ने अपने वनवास के दौरान सर्वाधिक समय लगभग 12 वर्ष तक चित्रकूट में व्यतीत किया था. इस दौरान मंदाकिनी नदी में ही स्नान किया करते थे. माना यह जाता है कि प्रभु श्रीराम की परछाई इस नदी में दिखती है. भक्तों की मान्यता है कि मां मंदाकिनी में स्नान करने पर धन यश कीर्ति और मोक्ष की प्राप्ति होती है. मकर संक्रांति पर स्नान करने का विशेष महत्व है, इसलिए यहां भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है.

मकर संक्रांति के दिन जब सूर्य देवता मकर राशि में प्रवेश करते हैं, उस दिन मकर संक्रांति का दिन कहा जाता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य देवता की पूजा करने से लाभ मिलता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं. शनि मकर और कुंभ राशि के स्वामी है. इसलिए इस दिन पिता और पुत्र का मिलाप होता है. मकर संक्रांति को जनवरी माह में मनाया जाता है. इसका शुभ मुहूर्त 15 जनवरी 2023 में 7:15 में सुबह पढ़ रहा है. और शाम 8:00 बज कर 5 मिनट तक कुणकाल बना रहेगा. मकर संक्रांति के दिन सूर्य देवता को जल चढ़ाना लाभकारी भी रहता है.

चित्रकूट में मकर संक्रांति का क्या है महत्वचित्रकूट में मकर संक्रांति के दिन स्नान करके सर्वाधिक पुण्य लाभ मिलता है. इस दिन भगवान सूर्य और विष्णु की पूजा विधि- विधान से करने पर जीवन के सभी व्याधियों और कष्टों से मुक्ति मिलती है. इस दिन मां मंदाकिनी में स्नान करके खिचड़ी,गुड़, तिल इत्यादि चढ़ाकर भक्त अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

मकर संक्रांति पर तिल और खिचड़ी का महत्वमकर संक्रांति का त्योहार पूरे देश में अलग-अलग रूपों में मनाया जाता है. पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में लोहड़ी मनाई जाती है. एक प्रचालित लोक कथा के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन कंस ने श्रीकृष्ण को मारने के लिए लोहिता नामक राक्षसी को गोकुल भेजा था, जिसे श्रीकृष्ण ने खेल-खेल में ही मार डाला. इसी घटना की याद में लोहड़ी पर्व मनाया जाता है. वहीं, दक्षिण भारत में इस दिन पोंगल मनाया जाता है और तिल, चावल, दाल की खिचड़ी बनाई जाती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Lord rama, Makar Sankranti festival, Mandakini river, UP newsFIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 13:41 IST

[ad_2]

Source link