[ad_1]

प्रयागराज की ज्योति मौर्य केस के बाद देश भर में कई पुरुष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहीं पत्नियों को संदेह की निगाह से देखने लगे हैं, हाल ही में खबर आई थी कि प्रयागराज में पीसीएस की तैयारी कर रही कई महिलाओं को उनके पतियों के द्वारा घर बुला लिया गया है, अब ऐसा ही एक मामला बिहार के बक्सर जिले में भी सामने आया है, जहां एक पति ने प्रयागराज में रहकर प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए बीपीएससी की तैयारी कर रही अपनी पत्नी को वापस गांव बुला लिया है, वहीं अब मजबूरन पत्नी थाने में पहुंची और पुलिस के समक्ष आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

पत्‍नी ने पति को समझाई ये बातघटना बक्सर जिले के मुरार थाना की है, वही मामला थाने में पहुंचा तब थाना अध्यक्ष ने भी पति को समझाया कि हर पत्नी एक जैसी नहीं होती, लेकिन पति उसकी बात मानने को तैयार नहीं, पत्नी भी बार-बार यह कर रही है कि ऐसा नहीं है कि किसी एक पत्नी ने कोई गलत कदम उठा लिया, तो देश की और पत्नियां भी ऐसा ही करेगी उधर पति का कहना है कि वह अपनी पत्‍नी से बहुत प्‍यार करता है ऐसे में वह ऐसा नहीं चाहता कि अफसर बनने के बाद उसकी बीवी भी उसे छोडकर चली जाए.

2010 में हुई थी दोनों की शादीबताया जा रहा है कि मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव निवासी पिंटू कुमार सिंह की शादी वर्ष 2010 में हुई थी, उसी वक्त से उनकी पत्नी को वे प्रयागराज में रखकर बीपीएससी की तैयारी करा रहे थे, लेकिन पिछले दिनों ज्योति मौर्य केस के बाद उनके पति आलोक मौर्या की हालत देखकर पिंटू सिंह भी डर गया कि कहीं उसकी पत्‍नी भी अफसर बनने के बाद कहीं उसे छोड न दे जिसके बाद उसने सख्त कदम उठाया और पत्नी को वापस बुला लिया है.
.FIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 15:28 IST

[ad_2]

Source link