[ad_1]

धीर राजपूत/फिरोजाबाद. वैसे तो फिरोजाबाद को कांच की नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां कांच की चूड़ी से लेकर कांच के ग्लास, बोतल, कप के आदि आइटम्स तैयार किए जाते हैं. लेकिन मार्केट में एक नया आइटम आया है जो कांच का नहीं है, लेकिन कांच के आइटमों को टक्कर दे रहा है. लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. फिरोजाबाद में मैला माइन के आइटमों की डिमांड ज्यादा हो रही है.

ग्लास व्यापारी सौरभ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कांच के आइटमों के अलावा मैला माइन के आइटमों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. मैला माइन कांच से हल्का होता है और यह एक प्रकार का पाउडर होता है जिससे प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं. यह जल्दी नहीं टूटता, इसलिए यह एक अच्छा प्रोडक्ट माना जा रहा है. वहीं व्यापारी ने बताया कि इसके कई आइटम मार्केट में मौजूद है.

बड़े-बड़े होटल्स में होता है मैला माइन की आइटम्स का प्रयोगमैला माइन के कई तरह के आइटमों को तैयार किया जाता है. मैला माइन द्वारा कप, प्लेट, चम्मच के अलावा डिनर सेट भी तैयार होते हैं. घरों में मैला माइन के आइटमों का प्रयोग किया जा रहा है. वहीं बड़े होटलों में भी इसका प्रयोग अधिक होने लगा है. शहर से लेकर आगरा दिल्ली और मुंबई तक मैला माइन के आइटमों की मांग होना शुरू हो गई है.

30 रुपए से लेकर 3 हज़ार रुपए तक है इनकी कीमतग्लास व्यापारी सौरभ गुप्ता ने बताया की मैला माइन से बनने वाले आइटमों की कीमत बहुत कम ही रहती है, इसलिए लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. मार्केट में यह 30 रुपए से शुरू होता है. छोटे कप, कटोरी, चम्मच इत्यादि आइटम 30 रुपए से लेकर 300 रुपये में बिकते हैं. वहीं बड़े आइटम जैसे डिनर सेट आदि की कीमत मार्केट में 3000 रुपए तक रहती है.
.Tags: Firozabad News, Latest hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2023, 11:23 IST

[ad_2]

Source link