[ad_1]

लखनऊ. यूपी के माफिया मुख़्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. धोखाधड़ी कर एक शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहे खरीदने के मामले में अब्बास के खिलाफ 1 अगस्त को आरोप तय होंगे. मामले में आरोपों से मुक्त करने की अब्बास अंसारी की अर्जी को खारिज कर दिया गया है. इस केस में  एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में 1 अगस्त को आरोप तय होंगे. डिस्चार्ज अर्जी में अब्बास ने कहा है कि वह राष्ट्रीय स्तर का निशानेबाज है और बेहतर ट्रेनिंग के लिए दिल्ली से लाइसेंस का आवेदन किया था जिस पर डीएम ने एनओसी भी दी थी.

अर्जी के मुताबिक अब्बास ने कोई अपराध नहीं किया वह निर्दोष है. आरोपी ने अपने पते के परिवर्तन की सूचना संबंधित जानकारी अफसरों को नहीं दी थी और अपने गाजीपुर के मूल पते को भी अफसरों से छिपाया था. आपको बता दें कि 12 अक्टूबर 2019 को अब्बास अंसारी पर लखनऊ के महानगर थाने में केस दर्ज हुआ था. अब्बास ने 2012 में डबल बैरल गन का लाइसेंस लिया था. बाद में अब्बास ने असलहा लाइसेंस दिल्ली के पते पर ट्रांसफर करवा लिया था.

अब्बास ने खुद को विख्यात निशानेबाज दिखाकर दिल्ली वाले लाइसेंस पर कई असलहे खरीद लिए थे. चार्जशीट के मुताबिक आरोपी ने लखनऊ पुलिस को बगैर जानकारी दिए , बगैर इजाजत लिए धोखाधड़ी से लाइसेंस ट्रांसफर कराया और कई असलहे लिए. अब देखने वाली बात होगी कि मुख्तार अंसार के बेटे के खिलाफ कौन-कौन से आरोप तय हो रहे हैं.
.Tags: Lucknow news, Mafia mukhtar ansari, UP newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 22:29 IST

[ad_2]

Source link